28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता और आईएएस अधिकारी के कई ठिकानों पर ईडी के छापे

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता और आईएएस अधिकारियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय के छापे से हड़कंप मच गया है. छापेमारी की कार्रवाई राजधानी रायपुर और कोरबा में हो रही है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि केंद्रीय जांच एजेंसी किस मामले में यह कार्रवाई कर रही है.

छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के एक नेता और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कुछ अधिकारियों समेत कई ठिकानों पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि धन शोधन (मनी लाउंडरिंग केस) में ईडी ने छापेमारी की है. कांग्रेस नेता और आईएएस अधिकारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

रायपुर और कोरबा में चल रही ईडी की कार्रवाई

सूत्रों ने बताया है कि आईएएस अधिकारी रानू साहू के अलावा कुछ अन्य नौकरशाह और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल से जुड़े परिसरों पर तलाशी ली जा रही है. राजधानी रायपुर में आईएएस अधिकारी साहू और रामगोपाल अग्रवाल तथा कोरबा में कोरबा नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडे के आवास के बाहर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान नजर आ रहे हैं.

किस मामले में हो रही कार्रवाई, यह स्पष्ट नहीं

सूत्रों की ओर से बताया गया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किये जाने के बाद छत्तीसगढ़ में यह कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ईडी ने छापेमारी की यह कार्रवाई किस मामले में की है. सूत्र इस बात की संभावना जता रहे हैं कि छापेमारी कथित चावल घोटाला से जुड़ी हो सकती है.

Also Read: छत्तीसगढ़ ‘शराब घोटाला’ में भ्रष्टाचार से 2161 करोड़ रुपये जमा किये गये, ईडी ने कही ये बात

लेवी और शराब घोटाला में गिरफ्तार हुए हैं कई अधिकारी

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी छत्तीसगढ़ में कथित कोयला लेवी और शराब घोटाले की भी जांच कर रही है. इन दोनों मामलों में उसने कई नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के साथ-साथ कई आईएएस अधिकारियों एवं प्रमुख नौकरशाहों को गिरफ्तार किया है. लेकिन इस छापे के तार शराब घोटाले से जुड़े नहीं हो सकते हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को इस मामले में निर्देश दे रखा है कि वह हर तरह से संयम बनाये रखे.

भूपेश बघेल को फंसाना चाहती है ईडी – कपिल सिब्बल

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय में कहा था कि ईडी के अधिकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शराब घोटाला में फंसाना चाहते हैं. इतना ही नहीं, कुछ अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि ईडी के अफसर राज्य सरकार के अधिकारियों को जांच के नाम पर धमकी देते हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला से जुड़े मामले में ईडी को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- ‘संयम बनाये रखें

संयम बरतने का कोर्ट ने दिया था ईडी को निर्देश

सर्वोच्च न्यायालय ने इसके बाद 18 जुलाई को ईडी से कहा था कि वह छत्तीसगढ़ में 2,000 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लाउंडरिंग केस की जांच में ‘हर तरह से संयम बनाए रखे’. जस्टिस एसके कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने छत्तीसगढ़ के दो लोगों की ओर से दायर याचिका और उससे जुड़ी कुछ अन्य याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- डर का माहौल पैदा न करें

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा था कि पहले ही आपको आदेश दिया जा चुका है कि इस मामले में में आप कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेंगे. इससे पहले, 16 मई को शीर्ष अदालत ने ईडी से कहा था कि वह ‘डर का माहौल’ पैदा न करे. छत्तीसगढ़ की सरकार ने ईडी पर ‘अनियमित तरीके से काम करने’ का आरोप लगाया था.

Also Read: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह के खिलाफ ईडी को लिखी चिट्ठी, जांच शुरू नहीं करने पर जाएंगे कोर्ट

शराब घोटाले से 2000 करोड़ रुपये की काली कमाई

उधर, प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले एक अदालत में कहा था कि छत्तीसगढ़ में शराब के व्यापार में सरकार के सीनियर ऑफिसर्स, नेताओं और कुछ लोगों ने शराब के कारोबार में जमकर कालाधन बनाया. एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि इन लोगों ने तीन-चार साल में 2,000 करोड़ रुपये की काली कमाई की.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel