22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Purnea DM के ट्वीट का असर, लड़की का वीडियो वायरल करने की धमकी देनेवाला पूर्व प्रेमी दरभंगा से गिरफ्तार

Purnea: बिहार पूर्णिया के जिलाधिकारी (DM Purnea) राहुल कुमार के ट्वीट करने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने लड़की के धोखेबाज प्रेमी (Boyfriend) को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया.

Purnea: बिहार पूर्णिया के जिलाधिकारी (DM Purnea) राहुल कुमार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये साइबर बुलिंग मामले में समाज के लोगों को संदेश दिया था. उनके ट्वीट करने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने लड़की के धोखेबाज प्रेमी (Boyfriend) को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया.

लड़की के पिता को पूर्व प्रेमी ने भेजा था पुराना वीडियो 

मालूम हो कि साइबर बुलिंग का शिकार हुए एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बतायी थी. पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी को बताया था कि मेरी बेटी का पूर्व प्रेमी ने एक पुराना वीडियो क्लिप भेज कर वायरल करने की धमकी दी है. पूरी बात सुन कर जिलाधिकारी ने व्यक्ति को ढांढ़स बंधाते हुए कहा था कि ”पहले इज्जत जाने का भय दिल से निकाल दें.” साथ ही कहा था कि ”आप लोगों की चुप्पी आपकी ‘इज्जत’ बचाये या ना बचाये, आपराधिक तत्वों की हिम्मत जरूर बढ़ा देती है.”

पूर्णिया के डीएम ने ट्वीट कर समाज के लोगों को दिया था संदेश

पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने पीड़ित व्यक्ति के साथ हुई बातचीत का अंश ट्वीट करते हुए समाज के दूसरे लोगों को भी संदेश दिया था कि अपराधी प्रवृत्ति को सहन करना अपराध को बढ़ावा देना है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था कि ”आज शाम कार्यालय में एक व्यक्ति से मुलाक़ात हुई. उन्होंने बहुत परेशानी की हालत में बताया कि उनकी बेटी के पूर्व प्रेमी ने पुरानी वीडियो क्लिप की रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर पूरे परिवार को परेशान कर रखा है. यहां तक कि उसने वह वीडियो उन्हें (लड़की के पिता को) भी भेज दी.”

जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई को दिलाया था भरोसा

पूर्णिया के जिलाधिकारी ने आगे कहा है कि ”उन्होंने रोते हुए कहा कि हमारा परिवार ‘वैसा’ परिवार नहीं है और हमारी इज्जत चली जायेगी. मेरे साथ बैठे पुलिस अधीक्षक ने उनसे उस लड़के की जानकारी ली. वह लड़का किसी और जिले का रहनेवाला है. हमने उन्हें शीघ्र और सख्त कानूनी कार्रवाई का यकीन दिलाया. पर, साथ ही एक और बात उन्हें बतायी.”

इज्जत जाने के भय से चुप रहने पर किसी और के साथ हो सकता है हादसा

उन्होंने ट्वीट में आगे कहा है कि ”मैंने उन्हें कहा कि कोई भी परिवार ‘वैसा’ परिवार नहीं होता और ऐसी घटना किसी के साथ हो सकती है. इसलिए सबसे पहले इज्जत जाने के भय को दिल से निकालना होगा.” साथ ही कहा है कि ”फिर सोचा कि इज्जत की पूरी अवधारणा कितनी पितृसत्तात्मक है और कैसे इज्जत का पूरा बोझ आरोपी की जगह पीड़ित पर आ जाता है. विडंबना यह है कि पितृसत्ता स्त्रियों के साथ-साथ पुरुषों को भी अपना शिकार बना लेती है.”

लोगों की चुप्पी से बढ़ती है आपराधिक तत्वों की हिम्मत

पूर्णिया के डीएम ने कहा है कि ”वह पिता अपनी बेटी के साथ हो रहे अपराध पर यथोचित प्रतिक्रिया देने की जगह समाज में इज्जत को लेकर बेबस और लाचार नजर आ रहा था. खैर, साइबर बुलिंग को बर्दाश्त ना करें. आपकी चुप्पी आपकी ‘इज्जत’ बचाये ना बचाए, ऐसे आपराधिक तत्वों की हिम्मत जरूर बढ़ा देती है.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel