26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में स्काउट एंड गाइड का आठ दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, मशाल जलाकर दिया देश में शांति का संदेश

हजारीबाग में स्काउट एंड गाइड का आठ दिवसीय प्रशिक्षण का समापन कैंप फायर एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. समापन समारोह में अतिथि समेत अन्य प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता का मशाल जलाकर देश में शांति का संदेश दिया.

Hazaribagh News: जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा हजारीबाग में पटना संभागीय स्तरीय बेसिक एवं एडवांस स्काउट मास्टर ट्रेनर एवं गाइड कैप्टन मास्टर ट्रेनरों का आठ दिवसीय प्रशिक्षण का समापन कैंप फायर एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. समापन समारोह में अतिथि समेत अन्य प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता का मशाल जलाकर देश में शांति का संदेश दिया. वहीं शिक्षिका सुष्मिता मंडल ने नृत्य कर एवं शिक्षक अभिजीत एवं उनके साथी समेत अन्य कलाकारों ने संगीत के जरिए समा बांधा.

70 मास्टर प्रशिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में झारखंड, बिहार और बंगाल राज्य के 50 विद्यालयों के 70 मास्टर प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे. मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि स्काउट एंड गाइड के जवान देश सेवा के लिए समर्पित भावना से कार्य करते हैं. इसके साथ ही इनका बॉडी फिटनेस होने से वे सैन्य अधिकारी बन सकते है.

Also Read: हजारीबाग में बिजली करंट से झुलसे एक और इलाजरत युवक की मौत, बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश
राष्ट्रीय भावना जागृत करना

विशिष्ट अतिथि प्रो ब्रह्मदेव त्रिवेदी ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के भविष्य हैं. इनमे पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना जागृत करना है. जेएनवी बोकारो के पूर्व प्राचार्य यूपी सिंह ने भी संबोधित किया. प्रशिक्षण कोर्स के डायरेक्टर एवं जेएनवी बोंगा के प्राचार्य विनोद कुमार पांडेय ने अतिथियों एवं प्रशिक्षण के लिए तीन राज्यों से आए शिक्षकों का स्वागत किया. वहीं, धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार ने किया. मंच संचालन जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय के शिक्षक के जे मिश्रा ने किया.

गणमान्य लोग थे उपस्थित

मौके पर मुख्य प्रशिक्षक पटना रीजन के संगठन आयुक्त डा. चंद्रसेन, पी के आचार्य, बिहार के सचिव बीना कुमारी शर्मा, संजीव कुमार साह, सत्यवती कुमारी, सूरज कुमार, शिक्षिका सुनीता घोष, अरुण कुमार अमिताभ, विनोद कुमार पांडेय, विनोद कुमार सिंह, जे पी मेहता, अनिल कुमार, एस के प्रसाद, आशा पासवान, अनिता सोरेन, अवधेश कुमार यादव, गणेश शंकर, जया जयसवाल, ए आलम, ए के साहू, अभिनित कुमार, टी ए खान, दीपक यादव, पी कापते, अंजू दत्ता झा, मनोज कुमार, अंजू मुराव, ज्योति कंचन झा, ए के सिन्हा, सुनील कुमार, अभिषेक अविरल, गौरी कुमारी, तिलक गोप, अवधेश कुमार, रामेश्वर साव, तनवीर आलम, राहुल कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट : रामशरण शर्मा, हजारीबाग

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel