24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर: गर्मी में बढ़ा बिजली का लोड, कहीं फॉल्ट तो कहीं वोल्टेज ‘लो’, 8 लाख की आबादी परेशान

कानपुर में बिजली आपूर्ति निर्बाध रहने के तमाम दावे फेल हो रहे हैं. गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बेतहाशा बढ़ने लगी है. तमाम स्थानों पर तारों के टूटने, जंफरों के जलने और वोल्टेज 'लो' की घटनाएं आम होने लगी हैं. जिससे गर्मी से तपते लोगों के अंदर आक्रोश को भड़का दिया है.

Kanpur : भीषण गर्मी में बढ़ते बिजली के लोड की वजह से जहां विद्युत उपकरण दगा दे रहे हैं, वही लो वोल्टेज भी उपभोक्ताओं के सिर पर भारु हो रहा हैं. ऐसे में लोग एसी व कूलर की मदद से गर्मी से राहत नहीं ले पा रहे हैं. कानपुर में सोमवार को 15 सब स्टेशनों पर फॉल्ट व लो वोल्टेज की समस्या से बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई.

इसके साथ ही मरम्मत का काम भी कई इलाकों में जारी रहने से दो से तीन घंटे का शट डाउन रहा. इस वजह से शहर की करीब 8 लाख आबादी गर्मी के मौसम में दोहरी मार झेलती रही.

बिजली कटौती से उपभोक्ता हुए तंग

भीषण गर्मी से घरों की छत के नीचे महिलाएं ऑफिस व दुकानों में लोग अघोषित बिजली कटौती से तंग आ गए हैं. बार-बार बिजली जाने से एसी काम नहीं कर रहे. कल्याणपुर के नानकारी में 18 घंटे बाद पनचक्की चौराहे में पूरी रात बिजली न रहने से लोगों की नींद हराम रही. वहीं बिजली ना आने से सुबह पानी के उपयोग की समस्या भी खड़ी हो गई.

शहर के साकेत नगर मौरंग मंडी आदि इलाकों में बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे, करीब दोपहर 1:30 बजे के बाद लाइट व्यवस्था सुचारू हो सकी. वहीं आवास विकास केशव पुरम में लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हो गए. जिस वजह से भीषण गर्मी में लोग घरों में बिलबिला उठे. केस्को को कॉल की गई तो फोन भी नहीं उठा. वहीं समस्या को ट्वीट किया गया तो करीब 2 घंटे बाद वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया गया.

पूरी रात गायब रही लाइट

चमनगंज केसरी नगर में लाइट नहीं आने से लोगों ने शिकायतें की करीब 2 घंटे बाद सप्लाई चालू हो सकी. पनचक्की और केनाल रोड में लाइट पूरी रात गायब रही. घरों के इनवर्टर जवाब दे गए. शिकायत के करीब 1 घंटे बाद बिजली सामान्य हो सकी. जेके कॉलोनी और जाजमऊ में लो वोल्टेज की समस्या शाम 6:00 बजे से रोजाना शुरू हो जाती है.

बारासिरोहि में रविवार रात 10 बजे से लाइट घंटों प्रभावित रही, करीब 5 घंटे बाद बिजली सप्लाई चालू हो सकी. बर्रा-2 मनोहर नगर में 3 घंटे बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे. देहली सुजानपुर के गिरजा नगर में लाइट सप्लाई में घंटों गड़बड़ी रही. लाइट आने व थोड़ी देर में फिर जाने की समस्या से लोगों का एसी शोपीस बनकर रह गया. कल्याणपुर के नानकारी और प्रधान गेट एरिया में 18 घंटे बिजली गुल रहने से लोग बिलबिला उठे.अहिरवां स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ढाई घंटे बिजली प्रभावित रही.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel