22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra News: यूपी में पहली बार कूड़े से बनेगी बिजली, सीएम योगी ताजनगरी को देंगे सफाई और उजाले की सौगात

शहर के कूड़े से करीब 10 मेगावाट की बिजली का उत्पादन होगा. इससे जहां एक तरफ शहर का पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा. वहीं, दूसरी तरफ कूड़े का भी सही से निस्तारण हो पाएगा.

Agra News: जिले में रोजाना लोगों के घर से निकलने वाले 500 मीट्रिक टन कूड़े से बिजली बनाने का काम किया जाएगा. शहर के कूड़े से करीब 10 मेगावाट की बिजली का उत्पादन होगा. इससे जहां एक तरफ शहर का पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा. वहीं, दूसरी तरफ कूड़े का भी सही से निस्तारण हो पाएगा.

इस संबंध में महापौर नवीन जैन के अनुसार आगरा में लैंड फिल डिपो साइट पर 288 करोड़ रुपए की लागत से कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट लगा जा रहा है. इसका शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ से वर्चुअल तरीके से करेंगे. इसके लिए प्लांट की जमीन को एक सा करने और बाउंड्री बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कूड़े से बिजली बनाने के प्लांट की शुरुआत आगरा में कुछ समय में हो जाएगी. यह उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा प्लांट है जो कूड़े से बिजली बनाएगा. जिसके लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं बिजली बनाने के साथ-साथ कूड़े का निस्तारण भी वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा. जिससे कुबेरपुर की लैंड फिल साइट पर कूड़ा जमा नहीं हो पाएगा और नगर निगम को कोई भी खर्चा वहन नहीं करना पड़ेगा.

Also Read: आगरा में सूत का पट्टा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छत से कूदकर सिक्योरिटी गार्ड ने बचाई जान

आपको बता दें नगर निगम और स्पार्क ब्रेशन कंपनी के अधिकारियों के अनुसार लेंड फिल साइट पर जमा कचरे को पहले एक वेल में डाला जाएगा जहां पर कचरा जलेगा. जिससे बॉलर में रखा पानी गर्म होगा पानी की भाप से टरबाइन चलेगी और टरबाइन घूमने से बिजली पैदा होगी. इस प्लांट में हर दिन करीब 3 एमएलडी पानी की जरुरत होगी. जिसके लिए नगर निगम और जल निगम ने मिलकर पीलाखार एसटीपी से लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है.

2017 अक्टूबर में चेकोस्लोवाकिया की कंपनी स्पार्क ब्रेशन ने ताजनगरी में कूड़े से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट पेश किया था. कंपनी ने आगरा के कुबेरपुर स्थित लैंडफिल साइट पर प्रोजेक्ट लगाने की बात कही थी और नगर निगम के साथ 175 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट साझा किया था. साथ ही उन्होंने बताया था कि नगर निगम का इसमें एक भी रुपया खर्च नहीं होगा.

कंपनी कूड़े से बिजली बनाकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन को बेचेगी. वहीं प्लांट में हर दिन जिले से आने वाले 500 मीट्रिक टन कूड़े से 10 मेगा वाट बिजली बनेगी. वहीं इस प्लांट की क्षमता को भविष्य में 750 मीट्रिक टन भी किया जा सकता है. जिससे हर रोज 15 मेगावाट बिजली बन सकेगी.

Also Read: आगरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, रविवार को मिले 28 नए संक्रमित, लापरवाही का नतीजा आ रहा सामने

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel