23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Entertainment News Letter: ट्रेन हादसे पर सेलेब्स जता रहे दुख, वीकेंड पर एंजॉय करें ये मूवीज, टॉप खबरें पढ़ें

Entertainment Newsletter 3 June 2023: वैसे तो मनोरंजन जगत में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है. आज हम आपको दिन भर की ऐसी ही टॉप 5 खबरों के बारे में बताएंगे.

Entertainment Newsletter 3 June 2023: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक, सेलेब्स को लेकर हर दिन कुछ न कुछ ऐसी खबरें आती रहती हैं, जो काफी सुर्खियां बटोरती है. आज हम आपको दिन भर की ऐसी ही टॉप 5 खबरों के बारे में बताएंगे, जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे क्या सच में आज इतना कुछ हो गया. आज ओडिशा के बालासोर में हुआ रेल घटना सुर्खियों में है. इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई.

ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर तमाम सेलेब्स ने जताया दुख

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार रात हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए. देश में हुए दुखद ट्रेन हादसे से सभी को झकझोर कर रख दिया. ट्रेन हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पायी है. इस घटना पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख व्यक्त किया. सलमान खान से लेकर किरण खेर, सोनू सूद, विवेक अग्निहोत्री सहित कई बॉलीवुड सितारों ने एक से बाद एक कई ट्वीट किये. सनी देओल ने ट्वीट किया, ”ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, #ट्रेन हादसा.”

यहां पढ़ें पूरी खबर- Coromandel Express Accident: सलमान खान-सनी देओल समेत तमाम सेलेब्स ने जताया दुख, ब्लड डोनेट करनी की अपील


वीकेंड पर देखें ये फिल्म

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर दिन कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती है. जो दर्शकों को काफी पसंद आती है. इस हफ्ते भी कई फिल्में रिलीज हुई है, जो जरूर पसंद आएगी. इसमें असुर 2, स्कूल ऑफ लाइज ऑन, स्कूप, ताज: रिवेंज ऑफ रिवेंज और पोन्नियिन सेलवन: II जैसी मूवीज शामिल है. यहां पढ़ें पूरी खबर- OTT Films: वीकेंड पर घर से बाहर जाने का नहीं है मन, तो ओटीटी पर इन ब्लॉकबस्टर मूवीज को करें एंजॉय

सिमरत कौर को मिली नई फिल्म

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी इस फिल्म में आगे बढ़ेगी. अनिल शर्मा ने कुछ दिन पहले ही फैंस को बताया कि फाइनल शेड्यूल खत्म हो गया है और इस बार फिल्म में नये किरदार सिमरत की एंट्री होने वाली है. उन्हें गदर 2 के बाद किच्चा सुदीप की अगली फिल्म, किच्चा 46 ऑफर हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर- Gadar 2 के रिलीज से पहले सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू को मिला बड़ा ऑफर, इस एक्टर संग मिला काम करने का मौका!

https://www.instagram.com/p/CrTjI8Hsdey/
कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर किया मजाक, कुर्सी छोड़ भागी अर्चना पूरन सिंह

द कपिल शर्मा शो के अगले मेहमान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ब्रेट ली और क्रिस गेल होंगे. एक नए प्रोमो वीडियो में दोनों स्टार्स को होस्ट कपिल शर्मा के साथ मजाक करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में ब्रेट ली ने व्हाइट शर्ट और बेज रंग की पैंट्स पहनी हुई है. पर्पल कलर के आउटफिट में क्रिस गेल नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा दोनों से किक्रेट के उन सुपरस्टार्स के बारे में पूछ रहे हैं, जो कॉमेडी शोज में शामिल हुए थे. उन्होंने ये भी कहा कि क्या वो नवजोत सिंह सिद्धू को मिस करते हैं. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू शो के जज थे, अब उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली है. कपिल के इस सवाल का क्रिस ने तुरंत जवाब दिया, ‘नहीं, मैं नहीं.’ अर्चना उनके लिए चीयर करती नजर आ रही हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर- कपिल शर्मा ने ब्रेट ली-क्रिस गेल से नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर किया ऐसा मजाक, कुर्सी छोड़ भागी अर्चना पूरन सिंह

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन के साथ के 50 साल पूरे

बॉलीवुड के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की आज 50वीं शादी की सालगिरह हैं. बिग बी और एक्ट्रेस ने 3 जून, 1973 को सात फेरे लिए थे. कपल पावर बॉलीवुड में पावर कपल माने जाते हैं. दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे है, लेकिन एक -दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा. आज उनके खास दिन पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने उन्हें बधाई देते हुए एक अनदेखी तसवीर शेयर की है. यहां पढ़ें पूरी खबर- अमिताभ बच्चन-जया बच्चन के साथ के 50 साल पूरे, बेटी श्वेता ने बताया उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel