22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Euro Cup 2020 : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीयर बोतल हटाने के विवाद पर आया UEFA का बड़ा बयान, टीमों को दे दी चेतावनी

यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020 ) में इस समय प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खिलाड़ियों के बीयर बोतलों की हटाने का मामला बेहद चर्चा में है. स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बाद फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा (Paul Pogba) को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीयर की बोतलों को हटाते हुए देखा गया. जिसके बाद विवाद काफी आगे बढ़ चुका है.

यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020 ) में इस समय प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खिलाड़ियों के बीयर बोतलों की हटाने का मामला बेहद चर्चा में है. स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बाद फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा (Paul Pogba) को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीयर की बोतलों को हटाते हुए देखा गया. जिसके बाद विवाद काफी आगे बढ़ चुका है.

एक ओर इस घटना पर कुछ लोगों ने खिलाड़ियों की आलोचना की है, तो कुछ ने खिलाड़ियों के कदम की सराहना की है. अब इस मामले में UEFA (Union of European Football Associations) का बयान आ चुका है. UEFA ने यूरो कप में भाग ले रहीं सभी 24 टीमों को चेतावनी दे दिया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रायोजक कंपनियों की ड्रिंक्स की बोतलों को हटाना बंद कर दें.

रोनाल्डो, पॉल पोग्बा और मैनुअल लोकाटेली ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी सीट पर बैठने पहले कैमरे के सामने आ रही प्रायोजकों की सभी बोतलों को हटा दिया. यूरो 2020 के टूर्नामेंट निदेशक मार्टिन कालेन ने कहा कि यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ) ने इस संबंध में टीमों को सूचित किया है. कालेन ने कहा, यह महत्वपूर्ण है क्योंकि टूर्नामेंट और यूरोपीय फुटबॉल के लिये प्रायोजकों के राजस्व महत्वपूर्ण हैं.

Also Read: Tokyo Olympics : भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की दो बेटियां भी शामिल, जानें निक्की और सलीमा के संघर्ष की कहानी

कालेन ने साफ कर दिया कि टूर्नामेंट के नियमों में यूएफा के प्रायोजकों को किये गये वादों का अनुपालन करना जरूरी है. हालांकि उन्होंने धर्म के कारण आपत्ति करने वाले खिलाड़ियों के मामले में थोड़ी रियायत की बात की और कहा, वैसे में मामलों में बोतलों की जरूरत नहीं है.

रोनाल्डो ने मैच के पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कोका कोला की दो बोतलों को हटाकर उनकी जगह एक पानी की बोतल रख दी, जो भी एक ड्रिंक कंपनी के ब्रांड की थी. रिपोर्ट के अनुसार रोनाल्डो के ऐसा करने से कोका कोला के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी. इधर रोनाल्डो के ऐसा करने के दूसरे ही दिन पोग्बा ने भी वैसा ही किया. हालांकि पोग्बा मुस्लिम हैं और वह एल्कोहल नहीं पीते, उन्होंने यूरो 2020 की अधिकारिक बीयर प्रायोजन हेनेकेन की हरी बोतल पर आपत्ति जतायी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel