21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिये फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहुंची कोलकाता

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मिलेंगे, उसके बाद हम अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को सौंपेंगे.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कोलकाता पहुंच चुकी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद ने बताया कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी हिंसा वाले सभी इलाकों का दौरा करेगी. इसके साथ ही पीड़ितों के परिजनों से भी मुलाकात कर उनके घटना की पूरी जानकारी लेगी. उनका कहना है कि यह कमेटी उत्तर बंगाल जाकर वहां भी लोगों से मिलेगी और उसके बाद पूरी घटना की एक रिपोर्ट तैयार कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी जाएगी.

रविशंकर प्रसाद भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के संयोजक

जेपी नड्डा ने इस कमेटी में रविशंकर प्रसाद, डॉ सत्यपाल सिंह, डॉ राजदीप रॉय और रेखा वर्मा को शामिल किया है. केंद्रीय मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है. डॉ सत्यपाल मलिक सांसद हैं और मुंबई पुलिस के कमिश्नर रह चुके हैं. राजदीप रॉय और रेखा वर्मा दोनों सांसद हैं. रेखा वर्मा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.यह पूरी टीम बंगाल के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी.

बंगाल में हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण- रविशंकर प्रसाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बंगाल में हिंसा काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी राज्यपाल सीवी आनंद से भी मुलाकात कर सकती है. गौरतलब है कि राज्यपाल भी लगाताय हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहें थे ऐसे में उनसे मिलकर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को कई जानकारियां मिल सकती है. ऐसे कमेटी उनसे भी मुलाकात करेगी. गौरतलब है कि बंगाल में लगातार हो रहीं हिंसा को लेकर राज्यपाल ने कई बार राज्य चुनाव आयोग को अर्लट किया है इसके बावजूद हिंसा जारी है. आज भी हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई है.

हिंसा में अब तक 45 लोगों की हुई मौत

पंचायत चुनाव की घोषणा से लेकर अब तक बंगाल में लगातार हो रही हिंसा में 45 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल भी है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के ऐलान होते ही राजनीतिक हिंसा शुरू हो गई थी. यह दौर मतदान के दौरान भी जारी रहा और चुनाव परिणाम आने के बाद भी जारी है.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: आईएसएफ और पुलिस के बीच झड़प, फिर तीन की मौत
Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel