21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़: ISI से जुड़े फैजान का तलहा से मिल रहा कनेक्शन, NIA कर रही जांच, जुलाई में हो चुकी है गिरफ्तारी

महाराजगंज में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की टीम द्वारा की गई छापेमारी का कनेक्शन अलीगढ़ से भी जुड़ गया है. महाराजगंज में जिस यूनानी डॉक्टर के घर छापेमारी की गई थी.

Aligarh: महाराजगंज में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की टीम द्वारा की गई छापेमारी का कनेक्शन अलीगढ़ से भी जुड़ गया है. महाराजगंज में जिस यूनानी डॉक्टर के घर छापेमारी की गई थी. उसका दामाद अलीगढ़ में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करता है. अलीगढ़ में जिस हॉस्टल में तलहा रह रहा था.

उसी हॉस्टल में जुलाई माह में ही एनआईए ने झारखंड निवासी फैजान को आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसी घटनाक्रम को लेकर फिर से NIA अलर्ट हो गई है. सूत्रों के अनुसार NIA की टीम हॉस्टल के कमरे को खंगाल चुकी है लेकिन स्थानीय अफसर मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

एएमयू में पढ़ने आए 19 वर्षीय फैजान अंसारी आईएसआईएस के साथ संबंधों के आरोप में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. NIA का दावा था कि वह युवाओं को कट्टरपंथ के रास्ते पर ले जा रहा था और भारत में ISIS कैडर का आधार तैयार कर रहा था . NIA को अलीगढ़ स्थित उसके आवास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई थी. NIA की टीम ने झारखंड और यूपी में उसके घर, किराए के लिए गए आवास और मिलने वालों की तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था.

फैजान झारखंड के लोहरदगा इलाके का रहने वाला है. उसने अलीगढ़ में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर में हॉस्टल में किराए पर रह रहा था. फैजान ने 2022 में एएमयू में दाखिला लिया था. वह एएमयू में बीए की पढ़ाई करने के लिए आया था. इस कड़ी में NIA महाराजगंज के फरेंदा के रहने वाले डॉक्टर फजले हक के आवास पर छापेमारी की थी.

डॉ फजले हक की एएनएम पत्नी और दक्षिण अफ्रीका से लौटे बेटा , बेटी से पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद एनआईए ने घर से लैपटॉप और कागजात भी कब्जे में लिये. वही बेटी शाहिदा मामून की शादी बिहार के सिवान में रहने वाले तलहा से हुई है. तलहा अलीगढ़ में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करता है. दामाद तहला महाराजगंज के फरेंदा में कपड़े की दुकान खोलना चाहता था.

एनआईए के मुताबिक तलहा अलीगढ़ में पढ़ाई के समय जिस हॉस्टल में रहता था. वहीं से ही पिछले दिनों NIA ने फैजान को गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि इसी कनेक्शन को लेकर NIA अलीगढ़ जांच करने पहुंची, हालांकि एसएसपी ने बताया कि एनआईए ने हमसे संपर्क नहीं किया , न हमें किसी तरह की जानकारी मिली है.

हालांकि आईएसआईएस से जुड़कर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल झारखंड निवासी फैजान पर एएमयू प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जुलाई के महीने में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने फैजान को झारखंड से गिरफ्तार किया था. फैजान पर आरोप है कि वह युवाओं को कट्टरपंथ के रास्ते पर ले जा रहा था. फैजान ने 2022-23 में एएमयू में दाखिला लिया था और यही रह कर पढ़ाई कर रहा था.

इधर एएमयू इंतजामिया ने भी पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है. NIA द्वारा गिरफ्तार छात्र फैजान पर एएमयू प्रशासान ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. फैजान और तलहा के कनेक्शन को लेकर NIA के पास ठोस जानकारी है. लेकिन फैजान की गिरफ्तारी के बाद ताल्हा सामने नहीं आया है. बड़ा सवाल यह है कि अलीगढ़ में फैजान और तलहा कब मिले और कितने समय एक साथ रहे.

वही फैजान की गिरफ्तारी के समय तलहा कहा था. तलहा फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कहां से कर रहा था. कई सवालों के जवाब अभी मिलने बाकी है. हालांकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम ने बताया कि फैजान के खिलाफ अभी NIA की ओर से की गई कार्रवाई का कोई पत्र नहीं मिला है. जिसके चलते फैजान पर कोई एक्शन नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel