21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फैन ने Raveena Tandon से पूछा- अगले जन्म में मुझसे शादी करेंगी? तो अभिनेत्री ने दिया दिलचस्प जवाब

Raveena Tandon को शादी करने का प्रोपजल ट्विटर पर उनके एक फैन की तरफ से आया. जिस पर रवीना ने भी दिलचस्प जवाब दिया है.

90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. रवीना को एक बार फिर से शादी का प्रोपोजल मिला है. अभिनेत्री को शादी करने का प्रोपजल इंस्टाग्राम पर उनके एक फैन की तरफ से आया. जिस पर रवीना ने भी दिलचस्प जवाब दिया है.

Also Read: Athiya Shetty और KL Rahul में क्या हो गया ब्रेकअप! अथिया ने क्यों किया फोटोक्रॉप?

दरअसल, रवीना टंडन ने हाल ही में अपनी पुरानी तसवीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ये तसवीरें तब की है जब रवीना छुट्टी मनाने के लिए पहाड़ों में गई थी. इस तसवीर में अभिनेत्री हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही है. रवीना ने जैसे ही अपनी ये तसवीर शेयर की, वैसे ही फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक फैन ने तो कमेंट में उनसे शादी करने के लिए पूछ लिया.

फैन ने रवीना टंडन की तसवीर पर लिखा, “रवीना मैम क्या आप अगले जन्म में मुझसे शादी करेंगी?” इस कमेंट पर अभिनेत्री ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, “सॉरी यार 7 जन्म के लिए पहले से ही बुक हूं. उनके अन्य फैंस ने भी उनकी तसवीर पर खूब सारे कमेंट किये. एक फैन ने लिखा, जब भी मैं आपको देखता हूं, मुझे आपसे प्यार हो जाता है. जबकि एक अन्य फैन ने लिखा, आप मेरे लिए हमेशा क्वीन रहोगी, लव यू. वहीं, बहुत सारे फैंस ने कमेंट के रूप में हार्ट इमोजी भी बनाए.

Undefined
फैन ने raveena tandon से पूछा- अगले जन्म में मुझसे शादी करेंगी? तो अभिनेत्री ने दिया दिलचस्प जवाब 3

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रवीना से फैंस ने शादी के लिए पूछा हो. कुछ साल पहले भी एक फैन अनवर अली नाम के एक शख्स ने उनसे ट्विटर पर उनसे शादी के लिए पूछा था. उन्होंने अभिनेत्री को ट्वीट कर के पूछा क्या आप मुझ से शादी करेंगी. इस पर रवीना ने जवाब दिया था, सॉरी यार, आप मुझ से पूछने में 13 साल लेट हो गए है.” गौरतलब है कि रवीना टंडन ने बिजनेसमैन अनिल थडवानी के साथ पहले ही शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.

Also Read: VIDEO: ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर सपना चौधरी और सुनील ग्रोवर का जबरदस्त डांस, आप भी देखें

इससे पहले अभिनेत्री लॉकडाउन में कुछ जगहों पर शराब और पान की दुकानों के खुलना से वो खासा नाराज हुई थी. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था. रवीना ने समाचार एजेंसी ANI के उस ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें शराब की दुकानों को खोले जाने की अनुमति के बारे में बताया गया था. रवीना ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘पान/गुटखा की दुकानों के लिए खुशी मनाओ. बहुत अच्छा, थूकना फिर से शुरू किया जाएगा.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel