25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर इस महीने लेंगे सात फेरे! फरवरी में करेंगे कोर्ट मैरिज

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर पिछले कुछ समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें किसी से छुपी नहीं है.

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर पिछले कुछ समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें किसी से छुपी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान और शिबानी फरवरी में कोर्ट मैरिज करेंगे. वे 21 फरवरी को मुंबई में अपनी शादी के लिए पंजीकरण कराएंगे. हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. अब दोनों की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है.

अप्रैल में शादी कर सकते हैं फरहान और शिबानी

बॉलीवुडलाइफ ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “फरहान और शिबानी ने फरवरी में अपनी कोर्ट मैरिज के बाद अब अप्रैल में एक भव्य शादी करने का फैसला किया है. इस कपल ने पहले महामारी और कोविड 19 और ओमाइक्रोन खतरे में वृद्धि के कारण एक प्राइवेट समारोह में शादी का फैसला किया था. लेकिन अब चीजें कंट्रोल में हो रही हैं. इस कपल ने अब सभी प्रोटोकॉल का पालन करके इसे भव्य तरीके से करने के बारे में सोचा है. कपल ने सब्यसाची का आउटफिट चुना है और उनकी शादी के कपड़े बनाये जा रहे हैं और वे सभी इसे बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं. “

21 फरवरी को करेंगे कोर्ट मैरिज

हाल ही में पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा था कि, “वो काफी समय से एकदूसरे के साथ प्यार में हैं. वे पिछले कुछ समय से शादी के प्रोजेक्ट्स पर चर्चा कर रहे हैं और आखिरकार चीजों को अगले लेवल पर ले जाने का फैसला किया है. 21 फरवरी को उनके रिश्ते में एक नया मोड़ आएगा, क्योंकि वे जीवन भर के लिए भागीदार बनने की औपचारिकता पूरी करेंगे.” रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च 2022 में शादी कर सकते हैं.

शिबानी ने शेयर की थी रोमांटिक फोटोज

इससे पहले शिबानी दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर फरहान अख्तर संग रोमांटिक फोटोज पोस्ट की थी. इन तसवीरों के साथ वो कैप्शन में लिखा था, माई फू, यह आपका सबसे अच्छा साल होगा लव यू फॉरएवर हैप्पी बर्थडे. दोनों इन फोटोज में ब्लैक आउटफिट में दिख रहे है. पहली तसवीर में फरहान बैठे है औऱ शिबानी उनके कंधे पर सिर टिकाए नजर आ रही हैं. वहीं अन्य फोटोज में दोनों सीढियों पर खड़े होकर पोज दे रहे है.

Also Read: सपना चौधरी ने ‘कांचा बादाम’ सॉन्ग पर लगाये जबरदस्त ठुमके, फैंस बोले- लाखों दिलों की धड़कन…
फरहान अख्तर की आनेवाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें, फरहान मौजूदा समय में अपने निर्देशन जी ले जारा के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसमें तीन ए-लिस्टर्स – कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट नजर आयेंगी. फिल्म 2022 में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है, क्योंकि निर्माता इसे अगले साल किसी समय रिलीज करने की प्लानिंग बना रहे हैं. यह फिल्म भारत में एक रोड ट्रिप पर जाने की कहानी तैयार है. डॉन 2 (2011) के एक दशक से अधिक समय बाद जी ली ज़ारा निर्देशन में फरहान अख्तर की वापसी कर रहे है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel