Agra News: हमारे देश में डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है. ऐसा एक डॉक्टर ने आज चरितार्थ भी कर दिया. एत्मादपुर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद एक नवजात शिशु को महिला चिकित्सक ने अपनी सांसें देकर जीवित कर दिया, जिसके बाद इस महिला चिकित्सक की पूरे क्षेत्र में तारीफ हो रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुशबू नाम की एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन नवजात बच्ची की सांसें नहीं चल रही थी, जिसके बाद ऑपरेशन थिएटर में प्रसव करा रही डॉक्टर सुरेखा द्वारा नवजात को मशीन से ऑक्सीजन देने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें भी डॉक्टर सुरेखा असफल रहीं. इसके बाद उन्होंने आव देखा ना ताव और नवजात को अपने मुंह से सांस देना शुरू कर दिया. यह देख कर अस्पताल में मौजूद स्टाफ भी चौक गया. एक स्टाफ ने तो इस पूरे मामले का वीडियो भी बना लिया.
Also Read: MLC Elections 2022: आगरा-फिरोजाबाद में एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज, 15 मार्च से नामांकनसुरेखा खून से लथपथ नवजात को एक तरफ जहां मुंह से सांस दे रही थी, वहीं उसके सीने पर पंप भी कर रहीं थी. आखिरकार नवजात के मुंह से किलकारी निकली, जिसके बाद सभी लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई.
इस पूरे मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो चारों तरफ महिला डॉक्टर की तारीफ होने लगी. हर तरफ महिला डॉक्टर के इस कार्य को सराहना मिल रही है.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा