Qatar Vs Ecuador Highlights: एक्वाडोर ने पहला मुकाबला 2 गोल से जीता, अपने ही घर में हारा कतर
FIFA World Cup Qatar Vs Ecuador Highlights: कतर और एक्वाडोर के बीच पहला मुकाबला एकदम एकतरफा रहा. एक्वाडोर ने पहले हाफ में जो दो गोल की बढ़त बनायी, उसे अंत तक बरकरार रखा और कतर को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मेजबान टीम अपना पहला मुकाबला हार गयी हो. आज की वर्ल्ड का रंगारंग आगाज हुआ. बायत स्टेडियम में हजारों दर्शकों के सामने दुनियाभर के बड़े-बड़े आर्टिस्ट ने परफॉर्म किया. लोग गीत और संगीत पर झूमते नजर आये. इनमें सबसे बड़ा नाम कोरियन बैंड BTS का था.
फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन मुकाबले में रविवार को एक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हरा दिया है. कतर दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गयी जो फीफा के सबसे बड़े आयोजन में अपनी ही धरती पर अपना पहला मुकाबला हार गयी. मैच एकतरफा रहा. एक्वाडोर ने कतर के खिलाड़ियों को अपने गोल पोस्ट के आसपास भी फटकने नहीं दिया. एक्वाडोर के लिए दोनों गोल कप्तान ई वेलेंसिया ने किया. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. संगीत पर हजारों दर्शक झूमते नजर आये.
गोल करने के प्रयास में लगे हैं कतर के खिलाड़ी
दूसरे हाफ का खेल जारी है. 70 मिनट तक कतर एक भी गोल नहीं कर पाया है. हालांकि कतर के खिलाड़ी गोल के प्रयास में लगे हैं.
पहले हाफ में एक्वाडोर दो गोल से आगे
पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है. एक्वाडोर ने कतर पर दो गोल की बढ़त बना ली है. कप्तान ई वेलेंसिया ने दोनों गोल दागे हैं.
ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो चुका है. हजारों दर्शकों के चीयर्स के बीच मैदान के बीच में बने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम अपने पूरे रंग पर है. स्टेज पर बेजोड़ लाइटिंग की गयी है.
कतर और एक्वाडोर के बीच होगा पहला मुकाबला
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मुकाबला मेजबान कतर और एक्वाडोर के बीच खेला जायेगा. दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ तीन मुकाबले खेले हैं. जिनमें दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है. एक मुकाबला बराबरी पर छूटा था. रैंकिंग में एक्वाडोर की टीम 46वें और कतर की टीम 51वें पायदान पर है.
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जायेगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर भी देखा जा सकता है.
फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी कतर के अब बायत स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रविवार रात 8 बजे से शुरू होगा. उद्घाटन समारोह में दुनियाभर के बड़े-बड़े आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे. इनमें सबसे बड़ा नाम कोरियन बैंड BTS का है. साथ ही भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल नोरा फतेही अपने डांस का जलवा बिखेरेंगी. इसके अलावा अमेरिकी बैंड ब्लैक आइड पीज, नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन और अमेरिकन रैपर लिल बेबी भी परफॉरमेंस देंगे. इसके बाद कतर और एक्वाडोर के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा.
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.