21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर में तेजी से बढ़ रहा डेंगू, शहर में मिले 15 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

गोरखपुर में लगातार डेंगू अपना कहर बरपा रहा है. जिले में 15 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. चार मरीजों में पुष्टि जिला अस्पताल और ग्यारह में बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई है.

गोरखपुर में डेंगू के मरीज आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. शहर में 15 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 11 और जिला अस्पताल में 4 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है. 15 में रोगियों की जो आंकड़े मिले हैं यह सरकारी हैं. जब की गोरखपुर के निजी अस्पतालों में दर्जनों रोगियों का उपचार चल रहा है. जिले का स्वास्थ्य विभाग डेंगू के रोकथाम के लिए भले ही बड़े-बड़े दावे कर रहा हो लेकिन इसका प्रकोप लगाकर बढ़ते ही जा रहे हैं.

रोगियों की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है- डॉक्टर

डेंगू के मरीजों की लगातार इजाफा होने के वजह से ब्लड बैंकों पर प्लेटलेट्स की खपत बढ़ गया है. कई ब्लड बैंकों में तो प्लेटलेट्स खत्म हो गए हैं. ब्लड बैंक लोगों से ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करने की अपील भी कर रहा है. जिससे प्लेटलेट्स की समस्या को दूर किया जा सके. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि रोगियों की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है. प्लेटलेट्स रखने के बाद सही उपचार से कुछ ही दिनों में प्लेटलेट्स बढ़ जा रहा है. कुछ गंभीर मरीजों में प्लेटलेट्स ज्यादा काम हो जाने की वजह से उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ान पड़ा रहा हैं.

Also Read: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पेड सीट की व्यवस्था शुरू होने से पहले ही हुई समाप्त, नए कुलपति ने छात्रों की मांग मानी
इन मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि

गोरखपुर के जिला अस्पताल में जो चार नए डेंगू के मरीज मिले हैं. उनमें आर्य नगर दक्षिणी का 14 वर्षीय युवक, शीश महल कॉलोनी के 58 वर्षीय पुरुष, बेतियाहाता की 21 वर्ष और कूड़ाघाट के 27 वर्षीय युवक शामिल हैं. वही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जो 11 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनमें रुस्तमपुर की 32 वर्षीय महिला नौसड़ के 40 वर्ष से पुरुष खजनी के 51 और 58 वर्ष है पुरुष का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. खोराबार के 7 वर्षीय बच्चे, बनकटिया के 35 वर्षीय महिला, खैरिया की 42 वर्षीय महिला,  जंगल कौडिया की 55 वर्षीय महिला, नारायणपुर की 41 वर्षीय महिला और चौरी चौरा के 10 वर्षीय बच्चे और गुलरिया के 50 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.

वरिष्ठ चिकित्सकों की माने तो डेंगू के मरीजों के लिवर में भी दिक्कत आई है. डेंगू के रोगियों के लीवर की जांच में सीरम ग्लूटामेट पयारुवेट ट्रांसएमिनेज (एसजीपीटी) व सीरम ग्लूटामिक आक्सालोएसेरिक ट्रांसएमिनेस (एसजीओटी) भी बढ़ा मिल रहा हैं. डेंगू के ऐसे मरीज जिन्हें तेज बुखार हो रहा है. उन्हें बुखार से बचने के लिए पेरासिटामोल के इंजेक्शन के साथ ही लोगों को दुरुस्त करने वाली दवा दी जा रही है ऐसी स्थिति में बुखार होने में तत्काल विशेषज्ञ से ही संपर्क करें.

वही मलेरिया विभाग की टीम द्वारा जगह-जगह पर छिड़काव किए जा रहें हैं. टीम द्वारा हजारीपुर कॉलोनी, अंधियारीबाग में घर-घर पहुंचकर मच्छर के लार्वा की जांच की गई 16 स्थान पर लार्वा मिलने के बाद 6 भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया है. अगर दोबारा उनके घरों पर कबाड़ के बर्तनों या खाली बर्तनों में मच्छर के लार्वा मिले तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel