22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: जदयू के दो नेता पार्टी बैठक में भिड़े, आमने-सामने हुए समर्थक तो मंत्री ने कराया शांत

गोपालगंज में जदयू की बैठक के दौरान दो नेता आपस में उलझ गये. दोनों के समर्थक भी आमने-सामने हो गये. अफरा तफरी के माहौल को देखते हुए मंत्री सुनील कुमार को बीच में पड़ना पड़ा.

गोपालगंज में जदयू की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ. दो जदयू नेता आपस में भिड़ गये. जिसके बाद माहौल गरमाता गया और अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. इस दौरान मामला गरमाने के बाद बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार को हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों को समझा-बुझाकर फिर शांत कराया गया.

बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार जदयू जिला कार्यालय में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. शराबबंदी के पांच साल पूरे होने पर यह बैठक हो रही थी. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल और जदयू के उपाध्यक्ष राघो सिंह इस दौरान आपस में उलझ गये. जानकारी के अनुसार, पार्टी में ओहदा को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी. देखते ही देखते दोनों के समर्थक भी आमने-सामने हो गये.

कार्यालय में बैठक के दौरान स्थिति जब बिगड़ी तो मंत्री ने सबको समझाना-बुझाना शुरू किया. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे और पार्टी स्तर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. वहीं इस मामले को लेकर मंत्री सुनील कुमार ने अपना बयान भी दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में खुलकर अपनी बात रखने के दौरान मतभेद होता है और उंची आवाजें आती है. फिर लोग अपनी वाणी पर संयम रखते हैं.

Also Read: तेजस्वी यादव को नहीं बनने देंगे मुख्यमंत्री! कांग्रेस की राजद को खुली चुनौती, जल्द उतारेगी MLC उम्मीदवार

मंत्री ने कहा कि नेता और कार्यकर्ता पुलिस फोर्स की तरफ से डिसीप्लीन नहीं होता है. यहां सबको अपनी बात रखने की आजादी होती है. उन्होंने कहा कि पार्टी की बैठक में जो निर्णय लिये गये हैं वह पार्टी संगठन को मजबूत कराने के लिए साकारात्मक है. बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. शराब मामले को लेकर लगातार कार्रवाई तेज की जा रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel