22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीते हैं सर्वाधिक 10 पदक

वर्ल्ड कप में जर्मनी व नीदरलैंड की टीम ही ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप जीता है. जर्मनी ने जहां 2006 में यह करिश्मा कर दिखाया है. वहीं नीदरलैंड के नाम 1973 तथा 1998 में अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप जीतने का रिकार्ड है.

आगामी 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में 2023 एफआइएच पुरुष हॉकी विश्व कप में शामिल वर्ल्ड की 16 श्रेष्ठ टीमों में से ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सर्वाधिक 10 पदक जीते हैं. 1986, 2010 व 2014 में चैंपियन टीम के तौर पर स्वर्ण पदक हासिल करने के साथ दो रजत व पांच कांस्य पदक समेत कुल 10 पदक ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने जर्मनी व पाकिस्तान के साथ लगातार दो बार वर्ल्ड कप जीता है. हालांकि, 2014 के बाद से ही लगातार तीसरे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम क्वालिफाई नहीं कर पायी है.

नीदरलैंड ने बनाया है रिकार्ड

वर्ल्ड कप में जर्मनी व नीदरलैंड की टीम ही ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप जीता है. जर्मनी ने जहां 2006 में यह करिश्मा कर दिखाया है. वहीं नीदरलैंड के नाम 1973 तथा 1998 में अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप जीतने का रिकार्ड है. वर्ल्ड कप- 2023 की 16 टीमों में शामिल आस्ट्रेलिया ने 1986, 2010, 2014 में वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर स्वर्ण पदक हासिल किया है. जबकि 2002 व 2006 में उप-विजेता के तौर पर रजत के साथ 1978, 1982, 1990, 1994 व 2018 में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है.

ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी व पाकिस्तान ने जीते हैं लगातार दो वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक तीन बार वर्ल्ड कप जीतने के साथ 2010 व 2014 में लगातार दो बार वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया है. जर्मनी ने अब तक दो ही वर्ल्ड कप जीते हैं, वह भी लगातार 2002 व 2006 में वर्ल्ड कप जीता है. इसके अलावा अब तक सर्वाधिक चार बार वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान की टीम ने भी 1978 व 1982 में लगातार दो बार वर्ल्ड कप जीता है.

जर्मनी ने 2006 में जीता विश्व कप

वहीं, वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले देशों में वर्ल्ड कप जीतने वाले देशों में दो जर्मनी व नीदरलैंड हैं. जर्मनी ने जहां 2006 में अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप जीता है, वहीं नीदरलैंड ने 1973 तथा 1998 में अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel