27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FIH Pro League: नीदरलैंड ने भारतीय महिला टीम को शूटआउट में 3-1 से हराया, राजविंदर कौर ने दागा गोल

राजविंदर कौर ने मैच के पहले मिनट में गोल कर दिया था. नीदरलैंड की टीम में इस समय उस टीम की कोई भी खिलाड़ी नहीं है जिसने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.

भारतीय महिला हॉकी टीम शनिवार को एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) मुकाबले के दूसरे मैच में ओलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड की दूसरे दर्जे की टीम से नियमित समय में 1-1 की बराबरी के बाद हुए शूटआउट में 1-3 से हार गयी.

भारत की ओर से राजविंदर कौर ने दागा एक मात्र गोल

राजविंदर कौर ने मैच के पहले मिनट में गोल कर दिया था. नीदरलैंड की टीम में इस समय उस टीम की कोई भी खिलाड़ी नहीं है जिसने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. टीम ने 53वें मिनट में कप्तान यानसन यिब्बी की मदद से बराबरी गोल दागा और टीम मैच शूटआउट में ले गयी.

Also Read: FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने दुनिया की 5वें नंबर की टीम जर्मनी को हराया, 3-0 से रौंदा

अनुभवि खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरी दोनों टीमें

यानसन नीदरलैंड की सबसे अनुभवी खिलाड़ी है जिन्होंने शनिवार को मैच से पहले 24 मैच खेले थे. केवल चार अन्य खिलाड़ी ही 10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेली हैं. कप्तान और गोलकीपर सविता भारत के लिये सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने 223 मैच खेले हैं. भारत भी टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक चौथा स्थान करने वाली टीम की अपने तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों लालरेमसियामी, सलीमा टेटे और शर्मिला देवी के बिना खेल रहा है.

नीदरलैंड को इससे पहले भारत ने 2-1 से हराया था

भारतीय टीम ने शुक्रवार को मुकाबले के पहले मैच में 2-1 से जीत दर्ज की थी जो एक दशक में नीदरलैंड के खिलाफ उनकी पहली जीत थी. भारत को मैच से एक अंक मिला जिससे वह तालिका में दूसरे स्थान पर बनी रहेगी, जबकि नीदरलैंड ने भी अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा. नीदरलैंड के आठ मैचों में 19 अंक हैं जबकि भारत के आठ मैचों में 16 अंक हैं.

शूटआउट में भारत के लिये नवनीत कौर ने दागा गोल

शूटआउट में भारत के लिये केवल नवनीत कौर ने गोल किया जबकि राजविंदर, नेहा और ज्योति चूक गयीं. नीदरलैंड की टीम के लिये शूटआउट में बारेंटसन मारेंटे, फोरट्यून कायरा और यानसन टीम के लिये गोल दागे जबकि मोर्गेनस्टर्न फियोना चूक गयीं. शुक्रवार को जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने शुरुआती मिनट में गोल कर बढ़त हासिल कर ली थी. भारत को मैच शुरू होने के बाद दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें राजविंदर ने दूसरे में गोल दाग दिया. लेकिन इसके बाद दूसरे दर्जे की नीदरलैंड ने दबदबा बनाया.

नीदरलैंड ने लगातार छह पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये

पहले मैच की तरह भारतीय रक्षात्मक पंक्ति चौथे क्वार्टर तक मजबूत बनी रही लेकिन उसने नियमित समय से सात मिनट पहले गोल करने के लिये बेताब दिख रही नीदरलैंड के लगातार हमलों के बाद बराबरी गोल गंवा दिया. नीदरलैंड ने लगातार छह पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये जिसमें से यानसन ने छठे में ऊंचा शॉट लगाकर सविता को पछाड़ते हुए गोल कर दिया. भारतीय टीम अब 11 और 12 जून को अगले मैच खेलने के लिये बेल्जियम जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel