28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़: तिलक-कलावा हटाने के मामले में प्रिंसिपल-पीटीआई पर एफआईआर, मंदबुद्धि युवक का खाली प्लाट में मिला शव

टप्पल के जमुनाखंड इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं से कलावा व तिलक हटवाने के मामले में विरोध तेज होता जा रहा है. थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया की घटना को लेकर प्रधानाचार्य व पीटीआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना को लेकर पूरी जांच की जा रही है .

Aligarh: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जनपद के सरकारी कॉलेज में छात्रों के कलावा काटने और तिलक हटाने को लेकर प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू सेना ने प्रदर्शन कर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

वहीं, मामला तूल पकड़ने पर प्रधानाचार्य और पीटीआई (Physical Training Instructor) टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है. घटना थाना टप्पल क्षेत्र के जमुना खंड इंटर कॉलेज की है.

प्रिंसिपल पर लगे आरोप

बताया जा रहा है कि एक अगस्त को अलीगढ़ के स्कूल में छात्रों द्वारा लाई गई शाकाहारी बिरयानी को लेकर विद्यार्थियों को पीटा गया. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया. कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्रों के हाथ से कलावा काटने और माथे से तिलक हटाने का आरोप लगा. वहीं छात्र के परिजनों ने इस मामले में थाने में तहरीर दी, हालांकि इस घटना को लेकर समझौते की कोशिश कराई जा रही थी. लेकिन बात नहीं बनी. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और हिंदू सेना संगठनों ने कॉलेज परिसर पहुंच गए और प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुए प्रदर्शन किया.

हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

स्थानीय नेता पंकज ने बताया कि प्रधानाचार्य हिंदू छात्रों से कलावा कटवाने के साथ माथे पर टीका मिटवाते हैं. छात्रों के साथ मारपीट की जाती है और भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी जाती है. पंकज ने कहा कि इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है कि जैसे कि स्कूल में मुगलिया शासन चल रहा हो. हिंदू संगठनों ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. इसके साथ ही प्रिंसिपल को पद से हटाने की मांग भी जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) से की गई.

प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

छात्रों की मां की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले उनके दोनों बच्चे भगवान शंकर के उपासक हैं और अपने माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधते हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल ने क्लास के छात्र जीतू और शिवपाल को पीटीआई टीचर के साथ मिलकर मारा पीटा. हाथ में कलावा और उसके साथ माथे पर तिलक लगाने से रोका गया.

प्रकरण में एक अगस्त को प्रिंसिपल रामेश्वर दयाल ने बच्चों की क्लास रूम में जाकर मारपीट की है. हाथ से कलावा उतरवा दिया और माथे से तिलक मिटवाया गया. छात्रों की मां रितु शर्मा का आरोप है कि उनकी बेटी को एक घंटे तक प्रिंसिपल ने अपने ऑफिस में बैठाये रखा और नाम नाम काटने की धमकी दी. इस मामले में थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा आईपीसी की धारा 323, 505(2) और 506 में दर्ज किया गया है. घटना को लेकर पूरी जांच की जा रही है .

मंदबुद्धि युवक का शव खाली प्लाट में मिला

वहीं अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके में शुक्रवार को मानसिक रुप से कमजोर युवक का शव मिला है. मामले में ईंट से कूंचकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. लोग प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका जता रहे हैं. जानकारी मिलने पर डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने जांच पड़ताल की.

घटना थाना रोरावर इलाके के महफूज नगर की है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय आसिफ के रूप में हुई है. मंदबुद्धि युवक की लाश गली में पड़े हुए देख लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा. सूचना मिलने पर आनन-फानन में इलाका थानाध्यक्ष सहित पुलिस के उच्च अधिकारी डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.

पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

इस मामले में क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार का कहना है कि शुक्रवार को थाना रोरावर पुलिस को गोश्त वाली गली में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और गोश्त वाली गली में पड़ी मृतक युवक की लाश की शिनाख्त आसिफ पुत्र अब्दुल अजीज के रूप में की गई. इसके आधार पर मामले में ​उचित कारवाई की जाएगी.

पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में मोहल्ले के लोगों और परिवारीजनों से जानकारी करने पर पता चला कि युवक मंदबुद्धि था और उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी. वहीं, युवक की मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सभी तथ्यों की बारीकी के साथ जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel