26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur News: शहर में 13 स्थानों पर लगेंगे पटाखे की दुकान, जिले में 360 दुकानों को मिलेगा लाइसेंस

गोरखपुर महानगर में तीन दिन के लिए 670 पटाखे की दुकानों को लाइसेंस मिलेगा. शहर में 13 स्थान पर पटाखें की दुकान लगाई जाएंगी. प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर अग्निशमन विभाग द्वारा जारी किए गए नियमों का दुकानदारों को पालन करना होगा.

दिवाली का त्योहार आने वाला है, जिसको लेकर शहर के अंदर पटाखे की दुकान लगाई जाएंगी. महानगर में 13 स्थान पर 10 से 12 नवंबर तक 670 पटाखे की दुकानें लगाई जाएंगी. अभी तक 50 लोगों को एनओसी मिल चुकी है. प्रशासन और अग्निशमन विभाग की तरफ से नए दुकानदार को एनओसी नहीं मिलेगा. गोरखपुर महानगर के चंपा देवी पार्क में सबसे अधिक 150 दुकानें लगाई जाएंगी. दूसरे नंबर पर टाउन हॉल में 72 दुकानों के लिए जगह दी गई है. वहीं इस मामले में अग्निशमन विभाग के प्रभारी शांतनु यादव ने बताया कि किसी नए दुकानदार को एनओसी नहीं दिया जाएगा. पूर्व में दुकान लगा चुके 670 दुकानदारों को ही 10 से 12 नवंबर तक चिन्हित 13 स्थानों पर पटाखा बिक्री का अस्थाई लाइसेंस दिया जाएगा.

दुकानदारों को इस नियम का करना होगा पालन

प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर लगने वाली दुकानों के बीच 9 वर्ग मीटर की दूरी होगी चिन्हित स्थानों पर बनाए गए दुकान टीनशेड की होगी. दुकानों पर किसी भी तरह का कोई कपड़ा या टेंट नहीं लगाना है. दो दुकानों के बीच में 200 लीटर पानी, 100 फीट बालू और फायर सिस्टम रखना अनिवार्य होगा. चिन्हित किए गए दुकान वाले स्थान पर 18 छोटी बड़ी वाहनों के साथ दमकल कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. चिन्हित स्थानों पर लगाए गए दुकानदार पटाखे का टेस्ट नहीं करेंगे.

Also Read: UP News: सिकरौरा नरसंहार कांड मामले में हाईकोर्ट में आज भी होगी सुनवाई, माफिया बृजेश सिंह समेत 13 हैं आरोपी
महानगर में इन स्थानों पर लगेंगे दुकानें

चंपा देवी पार्क, टाउन हॉल मैदान, राजकीय पॉलिटेक्निक असुरन, डीबी इंटर कॉलेज परिसर, नीना थापा इंटर कॉलेज खोराबार, राजकीय पुल्ड आवास परिसर बरगदवा, जनता इंटर कॉलेज परिसर चारगांव, लक्ष्मी शंकर खरे पार्क सूरजकुंड, दयानंद इंटर कॉलेज परिसर, डीएवी इंटर कॉलेज परिसर, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज परिसर, सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज शास्त्री चौक, प्रिंसेस लॉन पादरी बाजार.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel