27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: फिरोजाबाद के काठ बाजार में भीषण आग से तबाही, 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

फिरोजाबाद में काठ बाजार में लगी आग के बाद काफी देर तक बिजली आपूर्ति बंद नहीं की गई. ऐसे में बिजली के तार भी लगातार चिंगारी छोड़ते रहे. रविवार सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बाजार में पहुंचना शुरू हुई और आग बुझाने में जुट गई.

Firozabad News: सुहाग नगरी फिरोजाबाद में शनिवार की देर रात को कोटला रोड पर स्थित रामलीला मैदान के काठ बाजार में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में आग ने 100 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिले समेत आसपास के कई जिलों से दमकल बुला ली और आग पर काबू पर शुरू कर दिया. काठ बाजार में आग लगने की वजह से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद क्षेत्र के कोटला उत्तर क्षेत्र के काठ बाजार में 200 से अधिक दुकानें मौजूद हैं. शनिवार की देर रात करीब 3:30 बजे काठ बाजार में स्थित रामद्वारा के पास दुकानों में आग लग गई. धीरे-धीरे यह आग पूरे बाजार में फैल गई और इस आग ने सैकड़ों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि दुकानों के पास मौजूद ट्रांसफार्मर में से चिंगारी निकली थी और इसी चिंगारी की वजह से दुकानों में आग लग गई. सुबह का समय था ऐसे में अधिकतर दुकानदार और मजदूर सो रहे थे. जब उन्हें आग लगने की जानकारी हुई तो दुकानदार और मजदूरों में भगदड़ मच गई. सभी दुकानदार अपनी दुकान से सामान निकालने में जुट गए. लेकिन, आग इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में पूरा सामान आग की चपेट में आ गया.

काठ बाजार में लगी आग के बाद काफी देर तक बिजली आपूर्ति बंद नहीं की गई. ऐसे में बिजली के तार भी लगातार चिंगारी छोड़ते रहे. रविवार सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बाजार में पहुंचना शुरू हुई और आग बुझाने में जुट गई. वहीं जिला प्रशासन द्वारा फिरोजाबाद समेत आसपास के कई जिलों से फायर ब्रिगेड की अन्य गाड़ियों को भी बुला लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि 20 फीट ऊपर तक उठ रही थी. ऐसे में अयोध्या जी के निकट बने कृष्ण भवन की दूसरी मंजिल के जंगलों में भी आग पहुंच गई.

Also Read: Aaj ka live match kaise dekhe Free: टिकट नहीं मिलने पर फ्री में देखें India vs England लाइव मैच, करें ये काम

घटना की जानकारी मिलते ही फिरोजाबाद की महापौर कामिनी राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, सीओ सिटी कमलेश कुमार दलबल के साथ काठ बाजार में पहुंच गए. सुबह 7:00 बजे जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार और एसएसपी आशीष तिवारी ने भी बाजार का निरीक्षण किया.

मौके पर पहुंचे एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि करीब 4:30 बजे आग की सूचना आई थी. जिसके बाद चार थानों का फोर्स और सीओ सिटी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. आग बुझाने के लिए जनपद की आठ फायर ब्रिगेड और मैनपुरी की दो फायर ब्रिगेड मौके पर आ गई. इसके बाद आगरा, मथुरा और एटा की फायर ब्रिगेड भी बुला ली गई. लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था. सुबह करीब 6:30 बजे तक आग पूरी तरह से बुझा दी गई थी. आग में किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है की लकड़ी की टाल में आग लगी थी और वहां से यह आग पूरे बाजार में फैल गई. आग लगने के क्या कारण है इसके बारे में जांच पड़ताल की जा रही है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel