25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर में बनेगा पहला कल्याण मंडपम, जरूरतमंद लोगों को मिलेगी सुविधा, 4.70 करोड़ होंगे खर्च

गोरखपुर महानगर के मिर्जापुर, जंगल तुलसीराम, बसारतपुर ,फतेहपुर आदि जगहों पर 1500 वर्ग मीटर से 2000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कल्याण मंडपम का निर्माण कराया जाएगा. कल्याणा मंडपम में हाल, कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग, 250 से 300 लोगों के बैठने की क्षमता के लॉन की व्यवस्था की जाएगी.

गोरखपुर: जिले का पहला कल्याण मंडप खोराबार के सूबा बाजार में बनाया जाएगा. नगर विकास विभाग ने कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज को कार्यदाई संस्था बनाया है. संस्था को 4.70 करोड़ रुपए दे दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कार्य शुरू किया गया है. 0.359 हेक्टेयर क्षेत्र में भव्य कल्याण मंडपम तैयार किया जाएगा. इसके निर्माण के लिए सीएनडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) ने टेंडर जारी कर दिया है. नगर निगम पांच अन्य स्थानों पर मंडपम बनाने के लिए जगह चिन्हित की हैं.

गोरखपुर के कैंपियरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में भी मंडपम का निर्माण होगा. जो 3.25 करोड़ की लागत से तैयार होगा. इसके लिए जमीन की तलाश चल रही है. गोरखपुर महानगर क्षेत्र में अक्सर देखा जाता है कि शादी विवाह या अन्य कोई समारोह में जरूरतमंद सड़क बंद करके कार्यक्रम को संपन्न कराते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से कल्याण मंडपम का प्रस्ताव बनाने को कहा था. गोरखपुर नगर आयुक्त ने महानगर में पहला कल्याण मंडपम बनाने के लिए खोराबार क्षेत्र के सूबा बाजार में जमीन तय की हैं. यहां केवल शादी- विवाह ही नही और अन्य बड़े आयोजन भी आसानी से हो सकेगा.

गोरखपुर महानगर के मिर्जापुर, जंगल तुलसीराम, बसारतपुर ,फतेहपुर आदि जगहों पर 1500 वर्ग मीटर से 2000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कल्याण मंडपम का निर्माण कराया जाएगा. कल्याणा मंडपम में हाल, कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग, 250 से 300 लोगों के बैठने की क्षमता के लॉन की व्यवस्था की जाएगी.

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि सीएनडीएस ने गोरखपुर महानगर के सूबा बाजार में कल्याण मंडपम के लिए टेंडर जारी कर दिया है. नगर निगम ने महानगर के पांच अलग-अलग स्थानों पर जमीन देख ली है. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर अन्य टेंडर भी जारी किये जाएंगे. नगर आयुक्त ने बताया कि कल्याण मंडपम का 5 से 10 हजार शुल्क रखने का विचार किया जा रहा है.

रिपोर्ट: कुमार प्रदीप

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel