23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सपा प्रत्याशी चुनाव आयोग के निर्देश की उड़ा रहे धज्जियां, अब तक पांच मुकदमा हो चुका है दर्ज

UP Election 2022: चुनाव आयोग ने ओमिक्रॉन को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी सभा एवं रैली सहित भीड़ एकत्रित करने पर पूर्ण पाबंदी लगाई हुई है. मगर बाह विधानसभा से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा द्वारा लगातार कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

Agra News: ताजनगरी आगरा में समाजवादी पार्टी के बाह विधानसभा से प्रत्याशी के खिलाफ अब तक आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में 5 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. आगरा में यह पहले प्रत्याशी हैं, जिनके ऊपर सबसे ज्यादा मुकदमे लिखे गए हैं. शुक्रवार को फिर से उनके ऊपर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है.

मधुसूदन शर्मा लगातार उड़ा रहे कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

बाह विधानसभा से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा द्वारा लगातार आदर्श आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकॉल नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लगातार पुलिस द्वारा उन पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इसी क्रम में थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को पडुआपुरा गांव में बिना अनुमति के सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनावी सभा आयोजित की थी. इस दौरान आदर्श आचार संहिता, धारा 144 और कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जबकि चुनाव आयोग ने ओमिक्रॉन को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी सभा एवं रैली सहित भीड़ एकत्रित करने पर पूर्ण पाबंदी लगाई हुई है.

सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तत्काल बाह से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा सहित 200 अज्ञात समर्थकों पर आदर्श आचार संहिता धारा 144 एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर पिनाहट थाने में धारा 188, 269, 3, 4 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा पर पूर्व में थाना बाह, जैतपुर, चित्राहाट में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 4 मुकदमा दर्ज हो चुके हैं. पिनाहट पुलिस द्वारा आचार संहिता एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 5वां मुकदमा दर्ज किया गया है.

बिना अनुमति के सपा प्रत्याशी द्वारा समर्थकों के साथ सभा आयोजित की गई. सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो वायरल होने पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

दिनेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पिनाहट

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel