अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जहां समूचा देश उत्साह और खुशी के माहौल में झूम उठा है वहीं इससे विदेश में रहने वाले भारतीय भी पीछे नहीं है. साउथ अफ्रीका के नैरोबी में भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है. जहां पर भारतीय प्रवासी विदेश में रहते हुए भी राम मंदिर में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने से पीछे नहीं हट रहे है. नैरोबी में स्थित राम मंदिर को काफी खुबसूरती से सजाया गया है. भजन-कीर्तन के साथ ही लगातार तीन दिनाें से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. रामलला के स्वागत में पूरे नैरोबी को सजाया गया. मंदिराें में रामभक्ताें की भीड़ देखने को मिल रही है. हर कोई राम की धुन में झूमता नजर आ रहा है. रामलला के आगमन का जश्न विदेशों में धूमधाम से मनाया जा रहा है.
लेटेस्ट वीडियो
Video : विदेश में भी राम लला के स्वागत में भव्य तरीकें से सजा राम मंदिर
नैरोबी में स्थित राम मंदिर को काफी खुबसूरती से सजाया गया है. भजन-कीर्तन के साथ ही लगातार तीन दिनाें से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. रामलला के स्वागत में पूरे नैरोबी को सजाया गया.
By Shinki Singh
By Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला.
बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए