21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: उद्यमी की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार, 8 किलो सोना बरामद, इस तरह वारदात को दिया अंजाम

Bareilly News: बरेली में पुलिस ने उद्यमी की हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आठ किलो सोना और 13 लाख नगदी बरामद हुई है.

Bareilly News : बरेली जिले के परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री चलाने वाले उद्यमी संजीव गर्ग की हत्या उनके साढ़ू के बेटों ने भाड़े के हत्यारों से कराई थी. इन हत्यारों ने इनकम टैक्स अफसर बनकर 13 लाख की नगदी और 8 किलो सोना लिया. इसके बाद हत्या को अंजाम देकर एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की थी. मगर, पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार घटना का खुलासा किया है, लेकिन चार अभियुक्त फरार हैं. इनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

21 फरवरी की संजीव गर्ग की हत्या

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के शंखा रोड पर पिछले माह 21 फरवरी की सुबह संजीव गर्ग (55 वर्ष) निवासी धर्मकांटा थाना प्रेम नगर का खून से लथपथ शव मिला था. पुलिस ने राहगीरों की सूचना पर शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. इसके बाद मृतक के बेटे शुभम गर्ग की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया. मगर, एक महीने से पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ पाई थी.

Also Read: बरेली में सपा प्रत्याशी को EVM में छेड़छाड़ का खतरा, स्ट्रॉग रूम के गेट की कागजी सील टूटने का आरोप
Undefined
Bareilly news: उद्यमी की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार, 8 किलो सोना बरामद, इस तरह वारदात को दिया अंजाम 4
संजीव गर्ग की हत्या के लिए पांच लाख की दी सुपारी 

पुलिस ने मृतक के साढू के बेटे गौरव मित्तल उर्फ सोनू और सौरव मित्तल उर्फ मोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इन लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में काम करते थे. मगर, मौसा ने निकाल दिया था. इसके बाद मौसा की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के लिए पांच लाख की एडवांस सुपारी दी गई. इन बदमाशों ने काफी दिन तक रेकी की.

Also Read: बरेली में युवक को नहीं मिली नौकरी, तो बन गया टिकट दलाल, RPF ने किया गिरफ्तार
Undefined
Bareilly news: उद्यमी की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार, 8 किलो सोना बरामद, इस तरह वारदात को दिया अंजाम 5
बदमाशों ने खुद को बताया इनकम टैक्स अधिकारी

20 जनवरी को बदमाशों ने संजीव गर्ग के फैक्ट्री से निकलते समय रात 8:00 बजे आई-20 गाड़ी को आगे लगाकर उनकी वेन्यू कार रोक ली. उन्हें खुद को इनकम टैक्स की टीम बताकर फिनिक्स मॉल ले गए. यहां बदमाशों ने उद्यमी के पुत्र शुभम से घर से आठ सोने की ईंट (आठ किलो वजन की) और 13 लाख रुपये नगद लेकर दो लोग चले गए. इसके बाद शंखा रोड पर लोहे की रॉड से हत्या कर शव गाड़ी में रख कर फरार हो गए. हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश में कार को तोड़ा भी था.

पुलिस ने साढ़ू के बेटे से पूछताछ के बाद शहर के मठ कमलनयनपुर रोड चंद्रा गैस एजेंसी के पीछे थाना इज्जतनगर निवासी विकास कश्यप उर्फ विकास भल्ला, राजस्थान के जनपद जयपुर के देवगुड़ा जालसा, कुमावतो की धानी, थाना कालडेरा निवासी शुभम कुमावत, बरेली के राधिका एन्क्लेव, कर्मचारी नगर निवासी गौरव मित्तल उर्फ सोनू और सौरव मित्तल उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है.

यह हुआ बरामद

हत्यारों के पास से आठ सोने की ईंट (आठ किलो सोना), 70 ग्राम सोने के आभूषण, 13 लाख रुपए की नगदी, घटना में प्रयोग कार, लोहे की रॉड, रेकी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल आदि को बरामद किया है.

Also Read: बरेली में सर्राफा कारोबारी की गला दबाकर हत्या, घर में लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस इन अभियुक्तों की तलाश

उद्यमी की हत्या में मुरादाबाद जनपद के थाना कांठ के गांव देहरी जुम्मन निवासी दयाराम उर्फ और विकास, राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के थाना शाहपुरा के वार्ड नंबर-16 सैनिक कॉलोनी निवासी दीपक सोनी उर्फ दीपक रॉयल, जयपुर ग्रामीण थाना कोटपुतली के गांव बसई निवासी मनीष मीणा उर्फ ठाकुर, हरियाणा के जनपद महेंद्रगढ़ के थाना नारनौल के गांव रघुनाथपुर निवासी राजवीर सिंह उर्फ सरपंच फरार हैं. इनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel