22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेश यात्रा कराने और हॉस्पिटैलिटी के नाम पर हो रही ठगी, पुलिस ने चार युवतियों समेत 12 लोगों लिया हिरासत में

बरवाअड्डा पुलिस ने बारह लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें चार युवती और आठ युवक हैं. दर्जन भर आरोपी फरार हो गये. पकड़े गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने ठगी के शिकार अमित रंजन, भाजपा नेता राकेश पाल उर्फ अलप्पा व विजय की शिकायत पर थाना में सनहा दर्ज किया है.

विदेश यात्रा कराने और हॉस्पिटैलिटी आदि का प्रलोभन देकर लोगों से ठगी करने के आरोप में धनबाद जिले के बरवाअड्डा पुलिस ने बारह लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें चार युवती और आठ युवक हैं. दर्जन भर आरोपी फरार हो गये. पकड़े गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने ठगी के शिकार अमित रंजन, भाजपा नेता राकेश पाल उर्फ अलप्पा व विजय की शिकायत पर थाना में सनहा दर्ज किया है. सनहा दर्ज होने के बाद कोलकाता से पहुंचे कंपनी के मैनेजर अरशद खान ने पुलिस के सामने तीनों के रुपये लौटा दिये. पकड़े गये युवक-युवतियों ने बताया कि जेम्स दास कंपनी के सर्वेसर्वा हैं. वह हमेशा बाहर रहते हैं. बताया जाता है कि बरवाअड्डा थाना के ठीक सामने स्थित इडेन ब्लू होटल में कोलकाता के त्रविशेल्ड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो दर्जन युवक-युवती ठहरे हुए थे. होटल के एक हाॅल को अपना ऑफिस बनाये हुए थे. पुलिस में मामला जाने के बाद कंपनी के एक दर्जन युवक-युवती मौका पाकर फरार हो गये. सभी कोलकाता के रहनेवाले बताये जाते हैं.

इनसे हो रही पूछताछ

देवव्रत पोद्दार, मोहम्मद अरशद, मनीष मंडल असर खान, सुलभ सिंह राजपूत, आरीफ शेख, शाकिब अंरज, शिल्पी घोष, सुकन्या यादव, ऐश्वर्या माली, प्रीति दास, आसिफ खान, अरशद खान. कंपनी के युवक-युवतियों के कॉल करने पर अमित रंजन इडेन ब्लू होटल बरवाअड्डा पहुंचे. फिर 55 हजार रुपये देकर कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद कंपनी के संबंध में पूरी जानकारी अपने दोस्तों से फोन कर ली. एक कपड़े के दुकानदार ने अमित को बताया कि ऐसी कोई कंपनी नहीं, है जो छूट दिलाये. ठगी का एहसास होने पर रुपये वापस मांगने पर वे भड़क गये. एक युवती आरोप लगाने लगी कि मेरे कपड़े क्यों फाड़े. तुम चुपचाप अपने घर चले जाओ, नहीं तो तुम पर छेड़खानी का केस करूंगी. अमित ने पूरी घटना का अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया था और पुलिस से शिकायत की.

विभिन्न जगहों पर छूट का प्रलोभन देकर की जा रही थी ठगी

पुलिस के अनुसार ये दर्जनों मोबाइल नंबरों में कॉल करते थे. इनके चक्कर में पड़कर भाजपा नेता राकेश पाल उर्फ अलप्पा (हीरापुर, तेलीपाड़ा एतवारी नगर), अमित रंजन (राहरगोड़ा, धनबाद) व विजय कुमार साव (हीरापुर, धनबाद ) समेत एक दर्जन लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है. अलप्पा से 30 हजार रुपये, अमित रंजन से 55 हजार रुपये व विजय से 5 हजार रुपये ठगे गये. इस संबंध में अमित, अलप्पा व विजय ने बताया कि अलग, अलग नंबरों से हमलोगों का काॅल आया. काॅल करनेवाले ने बताया कि आपका नंबर लक्की कूपन लिए चुना गया है. कंपनी ट्रैवल्स, टूर, विदेश यात्रा, हॉस्पिटैलिटी सुविधा दिलाने का काम करती है. इसके लिए कंपनी ने तीन पैकैज बनाये हैं.

Also Read: धनबाद : गोफ में समायीं तीन महिलाओं का शव बरामद, मुआवजा और पुनर्वास की मांग को लेकर रात से शुरू हुआ आंदोलन

पहला पैकैज 55 हजार का, दूसरा पैकैज एक लाख का व तीसरा पैकैज एक लाख पचास हजार का है. कंपनी का सदस्य बनकर पहले पैकेज में रजिस्ट्रेशन कराने पर 17 दिन के टूर का मौका मिलेगा. इसके अलावा पूरे भारत में यात्रा के दौरान हवाई व ट्रेन के टिकट, थ्री स्टार व फोर स्टार होटल में रुकने का कुल खर्च पर 40 प्रतिशत छूट कंपनी दिलवाती है. इसके अलावा किसी माॅल व दुकान में ब्रांडेड कपड़े की खरीदारी करने पर भी 40 प्रतिशत छूट मिलती है. फिलहाल कंपनी इस टूर का प्लान लेने पर चार अतिरिक्त दिन घूमने का टैक्सी खर्च व एक विशेष गिफ्ट दे रही है. इसी तरह बाकी पैकेज पर भी अलग-अलग प्रलोभन दिये गये हैं.

खाता फ्रीज करने के लिए पुलिस ने दिया आवेदन

बरवाअड्डा पुलिस ने कंपनी के खाते की जांच की, तो विभिन्न लोगों से लेनदेन की बात सामने आयी. इसके बाद पुलिस ने कंपनी के कोटक महिंद्रा बैंक के खाता संख्या 2147575199 को फ्रिज करने के लिए सरायढेला प्रबंधक को आवेदन दिया है. खाता पुणे शाखा का बताया जाता है. वहीं पुलिस ने आयकर विभाग को भी आवेदन देकर कंपनी का जीएसटी व आइटीआर जांच की रिपोर्ट मांगी है. इस संबंध में बरवाअड्डा पुलिस का कहना है कि बड़े अधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी है. अधिकारियों से मिले आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ठगों ने तीन होटलों को बनाया था ठिकाना

इस गिरोह के युवक-युवती सबसे पहले जीटी रोड पर एक होटल में 15 सितंबर को रुके. यहां भाजपा नेता अलप्पा समेत कई लोगों से ठगी की. अलप्पा ने बताया कि उन्हें फोन कर बुलाया गया. घंटों बैठाकर दिमागी रूप से टॉर्चर किया. विदेश यात्रा के नाम पर 30 हजार रुपये ठग लिये. वहीं अमित व विजय ने बताया कि कंपनी की धनबाद में लांचिंग के नाम पर हमलोगों को बुलाया गया था. फिर ब्रेनवाश कर ठगी की गयी.

Also Read: धनबाद में बढ़ते अपराध के खिलाफ व्यवसायियों ने खोला मोर्चा, पुलिस को दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel