28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़: रिफाइनरी में नौकरी के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी

अलीगढ़ में रिफाइनरी में नौकरी के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी कर ली गई. नौकरी न लगने के बाद रुपये की लेन-देन को लेकर दबंगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें पांच लोग घायल हो गये. पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है.

Aligarh : रिफाइनरी में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. 10 लाख रुपये की ठगी की गई है. नौकरी दिलाने के नाम पर पांच-पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी. एक-एक लाख रुपए सभी से एडवांस लिये गये थे. नौकरी नहीं लगने पर रुपए वापस मांगने पर मारपीट की गई. सभी पीड़ित टप्पल इलाके के रहने वाले हैं. घटना थाना गांधी पार्क के बाबा कॉलोनी की है.

रिफाइनरी में नौकरी का झांसा देकर ठगी

दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के बाबा कॉलोनी की है. जहां गुरुवार को मामला प्रकाश में आया है. जिसमें रिफाइनरी में नौकरी के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी कर ली गई, वही, एक नौकरी के नाम पर पांच लाख रुपये की रकम बतौर रिश्वत मांगी गई थी. जिसमें 10 लोगों से नौकरी के नाम पर बतौर एडवांस एक-एक लाख रुपया ले लिया गया. नौकरी न लगने के बाद रुपया लेनदेन को लेकर दबंगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ितों ने बताया कि बंधक बनाकर मारपीट का आरोप लगाया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी पीड़ित लोग टप्पल क्षेत्र के रहने वाले हैं.

10 लोगों से लिया एक -एक लाख रुपये

पूरे मामले में जानकारी देते हुए मुकेश कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी गांव किशनपुर थाना टप्पल ने बताया की नौकरी का झांसा देकर दबंगों के द्वारा एक-एक लाख रुपया 10 लोगों से बतौर एडवांस ले लिया गया समय बीत जाने के बाद नौकरी नहीं लगी, तो अपना पैसा दबंगों से मांगा गया. जिसके बाद दबंगों ने सभी लोगों को थाना गांधी पार्क क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में रुपया देने के नाम पर बुला लिया. जिसके बाद उन सभी को एक कमरे में बुलाकर उनके मोबाइल फोन ले लिए गये और मोबाइल फोन से सभी डाटा डिलीट कर दिया गया. जिसके बाद दबंगों के द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों के द्वारा इलाका पुलिस को अवगत करवाया गया.

मुकदमा दर्ज

मामले में संज्ञान लेते ही पुलिस ने गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया और मामले में तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी की तरफ से बताया गया है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है, साक्ष्यों के आधार पर विवेचना जारी है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel