24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fukrey 3 VS Chandramukhi 2: ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 ने कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को चटाया धूल, जानें टोटल कलेक्शन

Fukrey 3 VS Chandramukhi 2 Box Office Collection: पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फुकरे 3, जो 28 सितंबर को रिलीज़ हुई, छठे दिन इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई में पहली बड़ी गिरावट देखी गई. इसके अलावा कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 कुछ खास कमाई नहीं कर पाई और इसने काफी कम कमाई की.

Undefined
Fukrey 3 vs chandramukhi 2: ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 ने कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को चटाया धूल, जानें टोटल कलेक्शन 11

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म फुकरे 3 टिकट काउंटर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, सिनेमाघरों में छठे दिन इसकी कमाई में पहली बड़ी गिरावट देखी गई.

Undefined
Fukrey 3 vs chandramukhi 2: ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 ने कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को चटाया धूल, जानें टोटल कलेक्शन 12

Sacnilk.com की ओर से साझा किए गए शुरुआती अनुमान के अनुसार फिल्म ने मंगलवार को 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 59.92 करोड़ हो गया.

Undefined
Fukrey 3 vs chandramukhi 2: ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 ने कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को चटाया धूल, जानें टोटल कलेक्शन 13

फुकरे 3 पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे मूल कलाकारों को वापस लाता है. अली फज़ल, जिन्होंने पिछली किस्तों में ज़फर की भूमिका निभाई थी, नई फिल्म में मुख्य कलाकारों का हिस्सा नहीं हैं.

Undefined
Fukrey 3 vs chandramukhi 2: ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 ने कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को चटाया धूल, जानें टोटल कलेक्शन 14

फुकरे 3 का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. गुरुवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर फुकरे 3 ने 8.82 करोड़ की ओपनिंग ली थी.

Undefined
Fukrey 3 vs chandramukhi 2: ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 ने कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को चटाया धूल, जानें टोटल कलेक्शन 15

यह विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर और कंगना रनौत की तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 के साथ रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

Undefined
Fukrey 3 vs chandramukhi 2: ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 ने कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को चटाया धूल, जानें टोटल कलेक्शन 16

इधर राघव लॉरेंस की सह-अभिनीत कंगना रनौत की नवीनतम तमिल फिल्म ने टिकट काउंटरों पर औसत प्रदर्शन देखा है. Sacnilk.com पर साझा किए गए शुरुआती अनुमान के अनुसार मंगलवार को फिल्म गिरकर 2 करोड़ रह गई.

Undefined
Fukrey 3 vs chandramukhi 2: ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 ने कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को चटाया धूल, जानें टोटल कलेक्शन 17

चंद्रमुखी 2 में 13.10 प्रतिशत तमिल ऑक्यूपेंसी और 16.71 प्रतिशत तेलुगु ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. फिल्म का 6 दिन का कुल कलेक्शन 31 करोड़ है.

Undefined
Fukrey 3 vs chandramukhi 2: ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 ने कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को चटाया धूल, जानें टोटल कलेक्शन 18

गुरुवार को इसकी ओपनिंग 8.25 करोड़ पर हुई थी, लेकिन विस्तारित सप्ताहांत में यह कभी भी उतनी संख्या तक नहीं पहुंच सकी. रविवार को 6.8 करोड़ के कलेक्शन के साथ इसमें कुछ राहत दिखी, लेकिन इसमें कोई और सुधार नहीं दिखा..

Undefined
Fukrey 3 vs chandramukhi 2: ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 ने कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को चटाया धूल, जानें टोटल कलेक्शन 19

पी वासु द्वारा निर्देशित, चंद्रमुखी 2 रजनीकांत और ज्योतिका की ब्लॉकबस्टर तमिल हॉरर कॉमेडी, चंद्रमुखी की अगली कड़ी है. दूसरी किस्त में लक्ष्मी मेनन, वाडिवेलु, राधिका सरथकुमार, महिमा नांबियार, सृष्टि डांगे, सुभिक्षा कृष्णन, मिथुन श्याम, अयप्पा पी. शर्मा और सेनगोट्टैयन और रवि मारिया भी हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel