24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gadar 2 एक्टर सनी देओल ने जब अनिल कपूर का दबा दिया था गला, सेट पर मच गया था बवाल, हैरान कर देगी वजह

Sunny Deol-Anil Kapoor fight: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन-दिनों गदर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. जब हम आपको वो किस्सा बताएंगे, जब अनिल कपूर और सनी देओल के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई थी.

Sunny Deol-Anil Kapoor fight: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. उन्होंने दामिनी, घातक गदर जैसी फिल्मों से अपना लोहा मनवा लिया है. आज हम आपको गदर 2 एक्टर के बारे में कुछ अनसुने किस्से बताएंगे, जो शायद ही आप लोग जानते होंगे. यह घटना साल 1998 में आई फिल्म ‘राम अवतार’, इंतकाम और ‘जोशीले’ से जुड़ा है. जहां अनिल कपूर और सनी देओल के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई थी. मामला इतना बिगड़ गया था, कि आजतक दोनों ने एक दूसरे से बात तक नहीं किया है.

सनी देओल और अनिल कपूर के रिश्ते में आई दरार

दरअसल सनी देओल और अनिल कपूर ने एक साथ तीन फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों के दौरान दोनों के रिश्ते में खट्टास आना शुरू हो गया था. दोनों सिब्ते हसन रिजवी की फिल्म ‘जोशीले’ की भी शूटिंग कर रहे थे. इसी फिल्म के दौरान डायलॉग को लेकर दोनों सितारों में मनमुटाव हो गए. जब फिल्म का पोस्टर आया तो अनिल कपूर का नाम ऊपर था और सनी का नीचे. रीलीज के बाद अनिल कपूर की हर जगह तारीफ हो रही थी, जो बात सनी देओल को बिल्कुल पसंद नहीं आई और दोनों के रिश्ते में दरार आना शुरू हो गया.

जब सनी देओल ने पकड़ लिया था अनिल कपूर का गला

ऐसे में जब दोनों राम अवतार फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तब एक सीन में सनी देओल को अनिल कपूर का गला दबाना था. इसको करते समय सनी इतनी जोश में आ गए कि उन्होंने अनिल कपूर का गला ज्यादा जोड़ से दबा दिया. जिसके बाद कुछ समय के लिए एक्टर की सांस अटक गई थी. इस वाक्ये के बाद सेट पर हंगामा मच गया था. डायरेक्टर के कट बोलने पर भी सनी देओल ने अनिल कपूर का गला नहीं छोड़ा. बड़ी मुश्किल के बाद दोनों को अलग किया गया था.

Also Read: सनी देओल के साथ इन अभिनेताओं का है 36 का आंकड़ा, नफरत इतनी कि एक दूसरे को देखना तक नहीं करते हैं पसंद
गदर 2 कब होगी रिलीज?

गौरतलब है कि सनी देओल पाकिस्तान जा चुके है. एक्टर गुरु नानक की 550वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान गए थे. बता दें कि गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों ने एक नया पोस्टर शेयर किया था. गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज होगी. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर: एक प्रेम कथा में सनी के साथ अमरीश पुरी और अमीषा पटेल थे. 2001 में रिलीज हुआ फिल्म उस समय बॉलीवुड इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक था. दो दशक से अधिक समय बाद सीक्वल आता है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel