22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gadar 2 VS OMG 2: ‘लगान’ की तरह ही होगा अक्षय कुमार की फिल्म का हाल, जानिये एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी

Gadar 2 VS OMG 2: साल 2001 में जैसे गदर- एक प्रेम कथा और आमिर खान की लगान बॉक्स ऑफिस पर टकरायी थी. वैसे ही 22 साल बाद गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 आमने सामने है. इसमें से कौन बाजी मारेगा, ये तो 11 अगस्त को ही पता चलेगा. आइये जानते हैं एडवांस बुकिंग में किसने कितना कमाया.

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ओएमजी 2 और सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म एक ही दिन आएगी, ऐसे में फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड है, कि कौन सी फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी और कौन सी फ्लॉप होगी. दोनों ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. दर्शक अपनी-अपनी पसंद के मुताबिक मूवी देख रहे हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर 2 किसी बिग बजट मूवी के साथ भिड़ रही हो, इससे पहले ही साल 2001 में गदर- एक प्रेम कथा के साथ आमिर खान की लगान का टक्कर हुआ था. हालांकि दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया था. आइये जानते हैं एडवांस बुकिंग में कौन आगे है और कौन पीछे.

गदर 2 और ओएमजी 2 में कौन सबसे आगे

इन-दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्में उम्मीद के मुताबिक अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है. ऐसे में डायरेक्टर मूवीज को लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं. गदर 2 की बात करें तो फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ये मूवी शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. गदर 2 ने तीन सीरीज में 7700 टिकट बेचे थे और 12 घंटे बाद, गिनती दोगुनी से अधिक हो गई है. वहीं अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में 3200 टिकट बेचने में कामयाब रही.

गदर 2 ने एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई

गदर 2 ने गुरुवार रात 10 बजे तक केवल शुरुआती दिन के लिए तीन चेन – पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 17,200 टिकट बेचे हैं. मूवीमैक्स, मूवीटाइम और मिराज जैसी चेन को ध्यान में रखते हुए, अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म की शुरुआती दिन की बिक्री 25,000 टिकटों के आसपास होगी. एडवांस बुकिंग में शुरुआती हलचल गदर 2 के लिए 25 करोड़ रुपये के आसपास की शुरुआत का संकेत देती है और फिल्म के और अधिक प्रदर्शन करने की संभावना के बारे में भी इंडस्ट्री में चर्चा है. नेशनल चेन में शुरुआती प्रगति का रुझान तू झूठी मैं मक्कार और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी मल्टीप्लेक्स उन्मुख फिल्मों से बेहतर है, जो अपने आप में तारा सिंह के लिए दर्शकों की रुचि और फिर से पाकिस्तान की उनकी यात्रा के बारे में बताता है.

ओएमजी 2 ने एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई

ओएमजी 2 को गुरुवार की एडवांस बिक्री से बड़ी राहत मिली है, क्योंकि फिल्म में सुधार दिखा और दर्शक इसको देखने के लिए रूचि दिखा रहे हैं. यह पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी नेशनल चेन में 3200 टिकट बेचने में कामयाब रही. इसके अतिरिक्त, मूवीमैक्स सीरीज में 100 टिकट बुक किए गए थे. फिलहाल, कुल एडवांस बुकिंग 3300 टिकटों की है. बुकिंग में यह उछाल निर्माताओं द्वारा आधिकारिक टीज़र जारी करने के ठीक एक दिन बाद आया है. इसलिए बुकिंग में इस वृद्धि का श्रेय प्रभावी ढंग से तैयार किए गए टीज़र और मजबूत फ्रैंचाइज़ी मान्यता को दिया जा सकता है.

Also Read: Gadar 2 Box Office: सनी देओल की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तोड़े सभी रिकॉर्ड्स, पहले दिन करेगी धुआंधार कमाई

सिंगल स्क्रीन में भी है गदर 2 का बोलबाला

यह गदर ब्रांड की ताकत है, जो टिकटों की एडवांस बिक्री बढ़ा रही है, और प्रतिक्रिया से यह साबित होता है कि तारा सिंह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध कैरेक्टर में से एक है, जो 22 साल बाद भी धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म को बहुत सारे सिंगल स्क्रीन भी वापस मिल गए हैं, जो जनवरी में ‘पठान’ की रिलीज के बाद से कंटेंट के लिए तरस रहे थे. आश्चर्य की बात यह है कि गदर 2 के टिकटों में मैसूर बेल्ट में भी हलचल है, जिसे पारंपरिक रूप से ‘एलिट’ सिनेमा के लिए बाजार माना जाता है. सिनेफाइल ने शुरुआती दिन के लिए 235 टिकटें बेची हैं, जबकि रॉकलाइन और बालाजी तवरेकेरे जैसे वेंटर्स ने भी पहले दिन के लिए 80 टिकटों और 35 टिकटों की बिक्री देखी है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel