26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ganesh Puja 2023: राउरकेला में गणेशोत्सव की धूम, देखिए राउरकेला के कुछ खास पूजा पंडाल

आज पूरे देश में गणेशोत्सव की मची धूम हुए है. लोग भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजा कर रहे हैं तो कई जगहों पर जश्न भी मनाया जा रहा है. ऐसे में ओडिशा के लोग भी गणेश पूजा को पूरे धूम-धाम से मना रहे है. राज्य के विभिन्न जगहों पर भव्य पंडाल भी बनाए गए हैं.

राउरकेला: स्टील सिटी से लेकर स्मार्ट सिटी में गणेशोत्सव की धूम है. मंगलवार को शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेज समेत विभिन्न सामाजिक संगठन, क्लब की ओर से गणेश पूजा का आयोजन किया गया है. भव्य पंडाल व भव्य मूर्तियां स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. शहर के स्कूलों एवं कॉलेजों में सुबह पूजा-अर्चना करने के बाद पुष्पांजलि के बाद बच्चों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया . इसी प्रकार सिविल टाउनशिप गणेश पूजा कमेटी की ओर से भव्य मूर्ति बनाने के साथ-साथ पत्ते से विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष संजीत सिंह,सचिव विकास शर्मा, मनोज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमित गुप्ता ,अशोक मारोठिया आदि सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा. वहीं पूजा कमेटी द्वारा 10 दिन तक भक्तों के बीच अलग-अलग प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इसके अलावा भजन संध्या के साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी पूजा कमेटी करेगी. इसी प्रकार छेंड ब्राइट लाइन वेलफेयर गणेश पूजा कमेटी की ओर से पुरी के जगन्नाथ मंदिर आकृति का भव्य पंडाल बनाने के साथ-साथ गोल्डन मोती की भव्य मूर्ति बनायी गयी है. पुरोहित के द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया.

Undefined
Ganesh puja 2023: राउरकेला में गणेशोत्सव की धूम, देखिए राउरकेला के कुछ खास पूजा पंडाल 6

वियतनाम के महल की आकृति का बना पंडाल

बसंती कॉलोनी हेल्पज क्लब की ओर से वियतनाम के एक महल की आकृति का भव्य पंडाल बनाया गया है. साथ ही भव्य भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान की गयी.सुबह से मध्यान्ह तक पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. यहां मीना बाजार लगाने के साथ-साथ अनेक प्रकार के झूले भी लगाये गये हैं. मौके पर कमेटी की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी प्रकार सिविल टाउनशिप श्री गजानन गणेश पूजा कमेटी के तत्वावधान में भव्य पंडाल बनाकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. कमेटी के रोहित अग्रवाल ,वरुण बगड़िया, अंशुल अग्रवाल ,समक अग्रवाल,आयुष खेदड़िया, हर्ष खेदडिया, जसमीत सिंह, जसदीप सिंह, सिद्धार्थ अग्रवाल, भूपेश गोयल, चेतन अग्रवाल, अनीश अग्रवाल, राहुल सोमानी का पूजा को सफल बनाने में अहम योगदान रहा.

Undefined
Ganesh puja 2023: राउरकेला में गणेशोत्सव की धूम, देखिए राउरकेला के कुछ खास पूजा पंडाल 7

पावर हाउस रोड में देखें नयी संसद भवन

पावर हाउस रोड ट्रक पार्किंग बाल गोपाल गणेश पूजा कमेटी की ओर से भव्य पंडाल में नयी संसद भवन की आकृति का पंडाल एवं भव्य मूर्ति को विराजमान करने के साथ पूजा अर्चना की गई.वहीं पूजा कमेटी के द्वारा मीना बाजार एवं मेले का आयोजन किया गया है. इसी प्रकार शिवाजी मार्ग गणेश पूजा कमेटी की ओर से बाबा बैद्यनाथ मंदिर की आकृति का पंडाल बनाने के साथ भव्य मूर्ति को विराजमान किया गया है. इसके अलावा इस्पातांचल के सेक्टरों में भी छोटे-बड़े पंडाल बनाकर विघ्न विनाशक की पूजा की जा रही है.

Also Read: Ganesh Puja 2023 Pandal Ranchi: गणेश जी के पंडाल से सजी रांची, आप भी जरूर करें विजिट

बिरमित्रपुर में भी गणेशोत्सव की धूम

बिरमित्रपुर में दर्जनों जगह छोटे-छोटे पूजा पंडाल बनाये गये हैं. बिरमित्रपुर के सिनेमा हॉल रोड में स्थित जय मां शेरोवाली गणेश पूजा समिति की ओर से इस वर्ष भी पूजा का आयोजन किया गया है. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष मयंक पाण्डेय ,उपाध्यक्ष आदित्य दीक्षित व रोहित केशरी , सचिव सत्यव्रत जेना ,सहसचिव नवीन ठाकुर व आकाश साहू, कोषाध्यक्ष विकाश झा ,उप-कोषाध्यक्ष अमन झा व निकुंज अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा.

Undefined
Ganesh puja 2023: राउरकेला में गणेशोत्सव की धूम, देखिए राउरकेला के कुछ खास पूजा पंडाल 8

सरस्वती विद्या मंदिर, बिरसा डाहर रोड

बिरसा डाहर रोड स्थित सरस्वती विद्यामंदिर परिसर में मंगलवार को धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया गया. पूजा का प्रारंभ सुबह नौ बजे हुआ. इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष ऋषि आर्य, सचिव सुभाषचंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज गर्ग, प्रधानाचार्य चित्तरंजन दास,सह-संयोजक सुचित्रा लेंका, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. अंत में आरती तथा प्रसाद वितरण के साथ पूजा समाप्त हुई.

Undefined
Ganesh puja 2023: राउरकेला में गणेशोत्सव की धूम, देखिए राउरकेला के कुछ खास पूजा पंडाल 9
Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel