23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा में मना युवा उत्सव, सीआरपीएफ कमांडेंट आशीष झा ने कहा – लक्ष्य निश्चित कर आगे बढ़ें युवा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन गढ़वा की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. शहर के गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट आशीष कुमार झा थे.

Garhwa News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन गढ़वा की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. शहर के गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट आशीष कुमार झा, एनवाईके के जिला युवा समन्वयक मोहसिन हासमी, झामुमो नेत्री अनिता दत्त, डीजी नोमनी रामाशीष तिवारी, प्रभात कुमार, यूथ आइकन नीरज केशरी, डॉ कुणाल कुमार, चंद्रमुखी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर किया. कार्यक्रम में झारखंड की सांस्कृतिक परंपराओं और विरासत का अनूठा संगम दिखाई दिया.

प्रस्तुतियों में दिखी युवाओं की प्रतिभा

युवा कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई. कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा की एक निश्चित सोंच के साथ आगे बढ़ने पर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. युवा ही देश का भविष्य हैं. उन्हें अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है. प्रतिभाएं हर किसी में छुपी होती है. बस एक मंच के माध्यम से उसे निखारने की जरूरत है. जिला युवा समन्वयक श्री हासमी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र लगातार युवाओं की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है. इस तरह के युवा महोत्सव के जरिए युवाओं को अपनी प्रतिभा को जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा.

युवा महोत्सव में प्रतिभाओं को मिला मंच

इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच मिला है. युवा महोत्सव के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, युवा संवाद एवं संस्कृति उत्सव प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से करीब 300 युवाओं ने भाग लेकर अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उल्लेखनीय है कि 15 से 19 वर्ष के युवाओं के लिए आयोजित इस युवा महोत्सव के सफल प्रतिभागियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर दिया जायेगा. कार्यक्रम में मंच संचालन स्वयंसेवक अमरेंद्र कुमार ने किया.

ये थे उपस्थित

समाजसेवी नीरज श्रीधर, एमटीएस रमेश कुमार, लेखापाल चाल्स बोदरा, शम्भू त्रिपाठी, रामाशंकर पांडेय, अभिषेक कुमार, विश्वविजय सिंह, अनूप ठाकुर, अजय शुक्ला, अरविंद तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक पूजा कुमारी, सूफिया खातून, कल्पना तिवारी, रानी कुमारी, कुमारी पूजा सिंह, रंजना सिंह, मोहित चौधरी, सत्यम कुमार, पियूष कुमार चौबे, धर्मेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, धनंजय यादव, राहुल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में इन्हें किया गया सम्मानित

युवा संवाद प्रतियोगिता में शिल्पी साक्षी को प्रथम शिवम कुमार चौधरी को द्वितीय पीयूष कुमार को तृतीय श्रेणी के लिए पुरस्कृत किया गया. इसी तरह फोटोग्राफी प्रतियोगिता में रविरंजन कुमार चौधरी को प्रथम, अक्षय कुमार को द्वितीय, तैबा जासमीन को तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में धनंजय कुमार गुप्ता को प्रथम, कुंदन कुमार को द्वितीय, सिंपल कुमारी को तृतीय, सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंजीता केरकेट्टा टीम को प्रथम, विजय कुमार को द्वितीय, काजल टीम को तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में अंजली कुमारी को प्रथम, अलका कुमारी को द्वितीय, ट्विंकल कुमारी को तृतीय, कविता लेखन प्रतियोगिता में कोमल सोनी को प्रथम, नरगिस खातून को द्वितीय, अनुष्का चौबे को तृतीय स्थान मिला.

निर्णायक मंडली में इन्होंने निभाई भूमिका

निर्णायक मंडली में सतीश कुमार मिश्र, प्रियरंजन पाठक, अमन चक्र, मृणाल कांति पाल, शभु कुमार तिवारी, आलोक तिवारी, राकेश त्रिपाठी, प्रमोद कुमार शामिल थे. जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया. वहीं चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel