27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghaziabad News: 25वीं मंजिल की बालकनी में खेल रहे थे जुड़वा भाई, गिरने से मौके पर ही मौत

Ghaziabad twin brothers death: शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 14 वर्षीय दो जुड़वा बच्चे सूर्य नारायण और सत्य नारायण रात करीब एक बजे बालकनी के पास खड़े थे. वहीं, से गिरने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ग़ाज़ियाबाद जनपद में शनिवार की देर रात दो जुड़वा बच्चों की 25 मंजील ऊंची इमारत की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. घटना विजयनगर थाना क्षेत्र की है. यहां के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रांड सोसाइटी की 25वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर दो बच्चों की मौत होने से इलाके के लोग स्तबध हो गये हैं.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 14 वर्षीय दो जुड़वा बच्चे सूर्य नारायण और सत्य नारायण रात करीब एक बजे बालकनी के पास खड़े थे. वहीं, से गिरने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कुछ ही देर में परिवार सहित आस-पास के क्षेत्र में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. वे कैसे गिरे थे, इसकी अभी जांच हो रही है. सूचना मिलते ही सम्बंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. फिलहाल, घरवाले किसी बात की जानकारी दे पाने की हालत में नहीं हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे बड़े चंचल स्वभाव के थे. रात में अचानक ही एक जोरदार आवाज़ हुई थी. बाहर देखने पर जो नज़ारा दिखा वह दिल दहला देने वाला था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों जुड़वा भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस घटना के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है.

Also Read: Ghaziabad: फेसबुक पर दोस्ती कर बनाया डकैती गिरोह, पुलिस ने पांच आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel