23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह में चमक रहा लॉटरी का अवैध धंधा, सिक्किम, भूटान, नेपाल और नागालैंड के टिकट से चल रहा कारोबार

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में दिवाली को लेकर एक बार फिर से लॉटरी के अवैध धंधेबाज सक्रिय हो गये हैं. शहरी क्षेत्र के मकतपुर चौक, कालीबाड़ी चौक, बीबीसी रोड़ मोड़, मुस्लिम बाजार रोड़, स्टेशन रोड़, बस स्टैंड के अलावा शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध लॉटरी की खरीद-बिक्री जमकर हो रही है.

मृणाल कुमार, गिरिडीह

Giridih News: गिरिडीह शहरी क्षेत्र में दिवाली को लेकर एक बार फिर से लॉटरी के अवैध धंधेबाज सक्रिय हो गये हैं. शहरी क्षेत्र के मकतपुर चौक, कालीबाड़ी चौक, बीबीसी रोड़ मोड़, मुस्लिम बाजार रोड़, स्टेशन रोड़, बस स्टैंड के अलावा शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध लॉटरी की खरीद-बिक्री जमकर हो रही है. इस गोरखधंधे के जरिये लोगों को मालामाल करने का लालच दिया जा रहा है. भोले-भाले लोगों को इस कारोबार में फंसाया जा रहा है. खासकर गरीब तबके के लोगों को मामूली हिस्से का लालच देकर धंधा कराया जा रहा है और कारोबार से जुड़े लोग मालामाल हो रहे हैं.

दीपावली के नजदीक आते ही लॉटरी के धंधे में वृद्धि

जिले में यूं तो सालों भर लॉटरी का खेल चलता रहता है, लेकिन दीपावली के आगमन से पूर्व लॉटरी के धंधों में आम दिनों के मुकाबले चार से पांच गुना की वृद्धि हो जाती है. पुलिस एक जगह छापेमारी की, तो दूसरी जगह खेल शुरू हो जाता है. प्रतिबंध के बावजूद शहर में यह खेल खुलेआम चल रहा है. बिना किसी डर के लॉटरी का अवैध धंधा बेखौफ होकर चलाया जा रहा है.

सिक्किम, भूटान, नेपाल, नागालैंड आदि की लॉटरी की होती है बिक्री

शहर में लॉटरी बेचने वाले लोग अधिकांश लॉटरी सिक्किम, भूटान, नेपाल और नागालैंड की लॉटरी बेचते हैं. यह सभी लॉटरी अलग-अलग समय का रहता है और सभी लॉटरी में नंबर अंकित रहता है. जिसे खेलने का समय-अलग रहता है. अगर लॉटरी निकलता है तो उसे इनाम की राशि 30 प्रतिशत कमीशन काट कर दी जाती है. हालांकि अधिकांश लोगों काे लॉटरी कभी लगता ही नहीं है. मोटी कमाई की लालच में लोग हर दिन अपनी जेब खाली करते जाते हैं.

पचंबा में भी बड़े पैमाने पर हो रहा है कारोबार

इधर मिली जानकारी के अनुसार लॉटरी का यह कारोबार पचंबा के इलाके में भी बड़े पैमाने पर हो रहा है. यहां तो लॉटरी के कारोबारियों द्वारा डुप्लीकेट लॉटरी की प्रिंट भी जा रही है और लोगों को चूना लगाया जा रहा है. हर दिन पचंबा के इलाके में 50 हजार से अधिक के लॉटरी टिकट की बिक्री हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि लॉटरी के चक्कर में कम आमदनी वाले लोग ही ज्यादा कमाने की लालच में अपनी कमाई गवां रहे हैं.

आसनसोल से भी मंगाये जाते है लॉटरी के टिकट

जानकारी के अनुसार लॉटरी टिकट बेचने वाले सिंडिकेट के सदस्य बंगाल के आसनसोल से भी हर दिन बड़े पैमाने पर लॉटरी टिकट मंगवाते हैं. यहां से टिकट मंगवाने के बाद उन लॉटरी टिकटों को गिरिडीह में खपाया जाता है. कई बार इसे लेकर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गयी है, लेकिन इसके बावजूद लॉटरी टिकट बेचने वाले सिंडिकेट के सदस्य अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है और लोगों के पॉकेट में डाका डालते जा रहे हैं.

कई बार हो चुकी है कार्रवाई

बता दें कि लॉटरी टिकट के अवैध कारोबारियों के खिलाफ इसके पूर्व में कई बार कार्रवाई की जा चुकी है और बड़े पैमाने पर लॉटरी टिकट के अलावा नकदी व अन्य सामान के साथ सिंडिकेट के सदस्यों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. बावजूद यह गोरखधंधा थम नहीं रहा है. हाल के दिनों में भी पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर चुकी है.

लगातार की जा रही है कार्रवाई, जल्द होगी छापेमारी

नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि लॉटरी टिकट बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. सूचना मिल रही है कि फिर से लॉटरी टिकट की खरीद-बिक्री हो रही है. बहुत जल्द इस मामले में छापेमारी की जायेगी और इससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel