22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह : 93 केंद्र पर मैट्रिक व 63 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा

शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर बैठक हुई. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौजूद थे.

शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर बैठक हुई. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौजूद थे. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने बताया कि 93 केंद्रों पर मैट्रिक व 63 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा ली जायेगी. मैट्रिक परीक्षा में 44221 तथा इंटर परीक्षा में 32032 परीक्षार्थी शामिल होंगे. निर्णय हुआ कि मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र कार्मल हिंदी स्कूल व बालिका उच्च विद्यालय पचंबा को बनाया जायेगा. वहीं, इंटर का मूल्यांकन केंद्र मकतपुर उच्च विद्यालय व गिरिडीह इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय को बनाया जायेगा. प्रखंड मुख्यालय में मैट्रिक की परीक्षा होगी. जबकि अनुमंडल स्तर पर इंटर की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त होगी. बगोदर विधायक समेत अन्य सांसद व विधायक के प्रतिनिधियों ने केंद्र में संशोधन करने का भी सुझाव दिया. इस पर निर्णय हुआ कि मैट्रिक व इंटर का परीक्षा केंद्र घट-बढ़ सकता है. बैठक में बीस सूत्री कमेटी के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि अशोक उपाध्याय, सब्बन खान, लक्ष्मण महतो, माध्यमिक शिक्षक संघ के राजेंद्र प्रसाद, चंद्रमणि प्रसाद आदि मौजूद थे.

Also Read: साइबर क्राइम के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई जारी, फिर 13 को किया गिरफ्तार

45 दिनों बाद बगोदर बाजार में शुरू हुआ जलापूर्ति

45 दिनों के बाद बगोदर में पेय जलापूर्ति शनिवार की शाम शुरू हुई. इससे उपभोक्ताओं में खुशी है. मालूम रहे कि बगोदर बाजार समेत हजारीबाग रोड में पाइप फटने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गयी थी. शनिवार को विभाग के जेई लालू प्रसाद महतो की मौजूदगी में इसे चालू किया गया. उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने विभाग के जेई को साधुवाद दिया हैं. दो टेलिकॉम कंपनियों की छह नवंबर लापरवाही को पाइप क्षतिग्रस्त होने पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह व पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने जलापूर्ति शुरू कराने की पहल की. अधिकारियों और जन प्रतिनिधि के दबाव के बाद पेयजल सुविधा 45 दिनों के बाद शुरू हुई. मौके पर जेई लालू प्रसाद व त्रिभुवन महतो, अर्जुन साव, हेसला मुखिया रामचंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Also Read: गिरिडीह : रबी फसल के लिए वरदान साबित हो रही बारिश

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel