24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह : पूर्व एएसआई से 5.55 लाख की ठगी, दारोगा और उसके बेटे पर केस

गिरिडीह में पूर्व एएसआई से ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इसे लेकर गिरिडीह मुफस्सिल थाना के दारोगा और उसके बेटे के खिलाफ एएफआईआर दर्ज करवाई है. दोनों पर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का आरोप है.

गिरिडीह, (मधुपुर). गिरिडीह जिले में पदस्थापित रहे दरोगा गणेश पासवान ने अपने बेटे के साथ मिल कर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने ही विभाग के एएसआई से 5 लाख 55 हजार की ठगी कर ली. घटना को लेकर शुक्रवार को मधुपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. मामले में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के निवासी अवकाश प्राप्त एएसआइ रवींद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2018 में गिरिडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कार्यालय में प्रवाचक पद पर पदस्थापित थे.

उसी समय बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी और गिरिडीह मुफस्सिल थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर गणेश पासवान से उनकी मुलाकात हुई. जान पहचान बढ़ने पर उन्होंने कहा कि उसके पुत्र शिवरंजन पासवान उर्फ बंटी की रेलवे में नौकरी लग रही है. आप भी किसी को नौकरी लगवाना चाहते हैं तो उसके बेटे शिवरंजन से बात कर लें, जिसके बाद रवींद्र कुमार ने गणेश पासवान व उनके पुत्र शिवरंजन पासवान उर्फ बंटी से बातचीत की.

पीड़ित ने बताया कि दोनों पिता- पुत्र ने पूर्ण विश्वास दिलाया कि बेटा को नौकरी मिल जायेगी. रवींद्र कुमार ने बताया कि इस बीच लाखों रुपये उन्होंने दरोगा व उसके बेटे को दिये . बताया कि इसके बाद राम बिहारी पासवान उर्फ गुड्डू ने 28 फरवरी 2019 में फोन कर ज्वाइनिंग लेटर देने के नाम पर मधुपुर स्टेशन बुलाया. उसी दिन वह गिरिडीह से मधुपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन के बाहर एक होटल में जाकर कागज देने की बात कही. रेलवे स्टेशन के बाहर ले जाकर उन्हें एक बंद लिफाफा देते हुए बोला कि उनके बेटे की नौकरी हो गयी है. वहीं फिर पांच हजार ले लिया. उनके जाने के बाद जब लिफाफा खोला तो देखा कि लेटर पर किसी पदाधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है और वह फर्जी है.

सेवानिवृत्त एएसआई की शिकायत पर तीन लोगों पर मधुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज

सेवानिवृत्त एएसआइ रवींद्र कुमार का आरोप है कि गणेश पासवान और उनके पुत्र शिव रंजन पासवान उर्फ बंटी व रामबिहारी पासवान उर्फ गुड्डू ने मिलकर षड्यंत्र के तहत नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5. 55 लाख की ठगी कर ली. पुत्र की नौकरी नहीं होने पर जब पैसा वापस करने को कहा तो तीनों टाल मटोल कर रहे है. बताया कि 31 जनवरी 2020 को जब वे सेवानिवृत्ति हुए इसके बाद वर्ष 2021 में गणेश पासवान से बात हुई और उससे रुपये की मांग की तो उसने मोबाइल ऑफ कर दिया. वे फरवरी 2023 में उनके घर संग्रामपुर बांका गये, जहां उन लोगों ने रुपये लौटाने के लिए तीन-चार माह का समय लिया. परंतु आज तक पैसा वापस नहीं किया. घटना को लेकर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

लगातार कई किस्त में आरोपितों को दिये हैं रुपये

बताया कि चार जून 2018 को आरटीजीएस के माध्यम से शिवरंजन पासवान उर्फ बंटी के एसबीआई अमरपुर शाखा के खाते में ढाई लाख रुपये पहली किस्त जमा की. फिर दोबारा सितंबर 2018 में इस खाते में एक लाख भेजा. शेष राशि की पैसे मांग लगातार करने व शिवरंजन के कहने पर मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी राम बिहारी पासवान उर्फ गुड्डू के खाते में 17 सितंबर 2018 को 15 हजार, छह अक्टूबर 2018 को 60 हजार, 15 अक्टूबर 2018 को 30 हजार व मोबाइल यूपीआइ के माध्यम से 95 हजार दिये.

Also Read: करोड़ों की ठगी करने का आरोपी अभियान सिंह देवघर से गिरफ्तार, रांची पुलिस की कार्रवाई

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel