23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह में बन रही हैं डुप्लीकेट छड़ें! फैक्ट्री में पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में छड़ बरामद

ब्रांड की डुप्लीकेसी कर छड़ बनाने के मामले में पुलिस ने गिरिडीह के मोहनपुर में एक फैक्ट्री में छापेमारी की. जहां पुलिस को भारी मात्रा में छड़ मिले हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि अगर पायरेसी की गई है तो कार्रवाई होगी.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा. गिरिडीह में एचआर सुपर नेक्स्ट टीएमटी सरिया का नाम बदलकर गलत तरीके से एचएम सुपर नेक्स्ट टीएमटी बनाकर बाजार में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब इसकी भनक एचआर सुपर नेक्स्ट टीएमटी कंपनी के अधिकारियों को बाजार के डीलरों और ग्राहकों से हुई.

मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई गई शिकायत

मामले की जानकारी मिलने के बाद एचआर सुपर नेक्स्ट टीएमटी बनाने वाली कंपनी शैलपुत्री आयरन एंड स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राकेश कुमार बर्नवाल ने मुफस्सिल थाना पुलिस से शिकायत कर डुप्लीकेसी कर उनके कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर छड़ बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इधर, शिकायत मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस देर रात को मुफस्सिल थाना इलाके के मोहनपुर स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी करने पहुंची. जहां एचएम सुपर नेक्स्ट छड़ का निर्माण किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में बना हुआ छड़ भी मिला है, जिसके बाद पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

कंपनी के निदेशक ने क्या कहा?

इस बाबत शैलपुत्री कंपनी के निदेशक राकेश कुमार बर्नवाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के मोहनपुर में उनकी अपनी फैक्ट्री है, जहां पर एचआर सुपर नेक्स्ट के नाम से छड़ का निर्माण किया जाता है. उन्होंने बताया कि इसी नाम से मिलता जुलता नाम रखकर एक फैक्ट्री के संचालक द्वारा उत्पाद तैयार किया जा रहा है और बाजार में बेचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने ट्रेड अधिकारियों से संपर्क कर कंपनी को अपने स्तर से लीगल नोटिस भी भिजवाया, लेकिन पिछले एक-डेढ़ साल से लगातार उनकी कंपनी के ब्रांड का पायरेसी कर छड़ का निर्माण किया जा रहा है और बाजार में बेचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन और ट्रेड अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की है.

पायरेसी की गई है तो होगी कार्रवाई- एसडीपीओ

इधर, इस मामले को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मोहनपुर में स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी की है. जहां भारी मात्रा में छड़ मिला है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. ट्रेड मार्क से जुड़े अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है. यदि पायरेसी की गई है या विधि विरुद्ध छड़ का निर्माण कर बाजार में खपाया जा रहा है तो फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Photos: गिरिडीह में हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel