23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह : प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर

प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस को लेकर देवरी एवं भेलवाघाटी क्षेत्र में ईसाई समुदाय तैयारियों में जुट गया है. मसीही समाज के सदस्य प्रभु यीशु के आगमन को लेकर अपने घरों को क्रिसमस ट्री के साथ साज-सज्जा कर रहे हैं.

प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस को लेकर देवरी एवं भेलवाघाटी क्षेत्र में ईसाई समुदाय तैयारियों में जुट गया है. मसीही समाज के सदस्य प्रभु यीशु के आगमन को लेकर अपने घरों को क्रिसमस ट्री के साथ साज-सज्जा कर रहे हैं. चरनी निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. संत जोसफ चर्च बेलाटांड़, संत टेरेसा चर्च गरही व संत थॉमस चर्च दुलाभीठा में साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य चल रहा है. रंग-रोगन के उपरांत आकर्षक साज-सज्जा की जायेगी. इन गिरजाघरों में मुख्य पुरोहित फादर द्वारा विशेष प्रार्थना सभा में अनुयायियों को प्रभु यीशु के जन्म उत्सव के बारे में जानकारी दी जायेगी. शनिवार 24 दिसंबर की रात्रि में मिस्सा पूजा व रविवार को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम आयोजित कर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. क्रिसमस को लेकर प्रखंड के चतरो, मंडरो, देवरी व घोरंजी के बाजारों में दुकानें क्रिसमस ट्री, बेल, स्टार, सांता क्लॉज की ड्रेस आदि से सज गयी हैं.

तीन वाहनों में टक्कर, महिला की मौत

गिरिडीह-डुमरी सड़क पर पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पुरनानगर में गुरुवार को एक साथ तीन वाहनों के टक्कर हो गयी. इसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय पुलिस व आम लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल भेज दिया गया. सभी वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है. स्कॉर्पियो, स्कूटी व टेंपो में टक्कर हुई है. घटना में एक महिला व एक युवक की स्थिति गंभीर है. गिरिडीह से डुमरी की ओर जा रही स्कॉर्पियो संख्या जेएच 09वाई 8134 ने विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी में पहले धक्का मारा. इसी बीच स्कूटी में पीछे से टेंपो ने धक्का मार दिया. स्कूटी और ऑटो के परखच्चे उड़ गये. स्कूटी सवार दीपक कुमार एवं मोजम कुमार (25) सड़क पर गिर गये. वहीं टेंपो सवार महिला चंद्रो सोरेन (50) सड़क से नीचे खेत मे जा गिरी. टेंपो चालक राजू राय के पैर में गंभीर चोट पहुंची है. इलाज के दौरान चंद्रो की मौत सदर अस्पताल में हो गयी. मौका देखकर स्कॉर्पियो चालक भाग गया. महिला चंद्रो सोरेन व मोजम कुमार की स्थिति गंभीर है. सूचना पर थाना प्रभारी गौरव भगत, किशन कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आज ही सड़क सुरक्षा को ले पीरटांड़ पुलिस ने अभियान चला रही थी, इसी दौरान दुर्घटना हो गयी. स्कूटी सवार दोनों हेलमेट नहीं पहने थे.

Also Read: गिरिडीह : स्क्रैप लदा ट्रक पकड़ाया, चालक गिरफ्तार

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel