23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा: सिलेंडर में आग लगने से झुलसी युवती, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

आगरा में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिसकी वजह से 17 वर्षीय लड़की झुलस गई. परिजनों ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी हल्के रूप से झुलस गए.

Agra : ट्रांस यमुना कॉलोनी के सी ब्लॉक में सुबह 7:00 बजे चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिसकी वजह से 17 वर्षीय लड़की झुलस गई. परिजनों ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी हल्के रूप से झुलस गए. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. ऐसे में मौके पर फायर विभाग की दमकल भी पहुंच गई और करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना चौकी अंतर्गत सी 755 में राजेश कुमार अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं. यह मकान अजीत पुत्र हरिराम का है और राजेश मकान के प्रथम तल पर रहते हैं. जन्माष्टमी के अगले दिन शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे उनकी 17 वर्षीय बेटी आरती घर की रसोई में चाय बनाने के लिए गई. जैसे ही आरती ने गैस चालू कर लाइटर जलाया अचानक से पास में रखे सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने की वजह से आरती का एक हाथ झुलस गया और चेहरा झुलसने से बच गया. आग में जलने की वजह से आरती अचानक से चीखने लगी.

इसके बाद रसोई के बगल में स्थित कमरे में मौजूद परिजन रसोई की तरह भागे. रसोई में आग जलते और आरती को चिल्लाते हुए देख अन्य परिजनों में भी चीख पुकार मच गई. आरती के पिता ने कपड़ा और रेट डालकर सिलेंडर में लगी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब वह नाकाम रहे तो उन्होंने किसी तरह से आरती को रसोई से बाहर निकाला. इस दौरान उनके चेहरे पर आग की धमक आने की वजह से पलकें और भोंहे जल गई. इसके बाद सभी परिजन घर से बाहर निकल आए.

मकान के प्रथम तल पर लगी आग से नीचे रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए और अपने घर में मौजूद सभी गैस सिलेंडर बाहर निकाल लिए. चीख पुकार की आवाज सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई. ऐसे में ट्रांस यमुना चौकी पुलिस और 112 हेल्पलाइन पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को आग की जानकारी दी गई.

घटना के कुछ देर बाद ही दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं दमकल विभाग में तैनात फायर कर्मी रामदास जुरैल ने रसोई में रखे हुए सिलेंडर को बाहर की तरफ खींचा. लेकिन अचानक से सिलेंडर में फिर से आग लग गई. जिसकी वजह से रामदास के दोनों हाथ आग से झुलस गए. वहीं रसोई में आग लगने की वजह से पूरा सामान जलकर खाक हो गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel