25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में पश्चिम बंगाल के तीन लोगों से 2.5 करोड़ का सोना बरामद, यहां रखा था छिपाकर

बरेली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 2.5 करोड़ का सोना बरामद किया है. यह सोना पश्चिम बंगाल के तीन युवक बरेली लेकर आ रहे थे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को पुलिस ने दिल्ली से बरेली लाया जा रहा 4.5 किलो सोना झुमका तिराहे से पकड़ा है. इस सोने की कीमत करीब 2.5 करोड़ पर बताई जा रही है. यह सोना पश्चिम बंगाल के तीन युवक बरेली लेकर आ रहे थे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. सूत्रों की माने तो बरेली शहर के आलमगिरी गंज निवासी एक कारोबारी ने अपना सोना बताया है. जिसके चलते जीएसटी की टीम जांच में जुट गई है.

विधानसभा चुनाव के चलते रविवार सुबह पुलिस बरेली के झुमका तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दिल्ली की तरफ से आने वाली एक कार को दोपहर के समय पुलिस ने रोक लिया. कार की तलाशी के दौरान डिग्गी से 4.5 करोड़ रुपये का सोना मिला. इस कार में मौजूद पश्चिम बंगाल के गौतम निवासी कृष्णदास, इंद्रजीत और ड्राइवर भरत चंद को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस की सूचना पर एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी बदमाशों से पूछताछ की. इसके बाद जीएसटी की टीम बुला ली गई. जीएसटी की टीम जांच पड़ताल में जुटी है. शहर के आलमगिरीगंज स्थित आरजी ज्वेलर्स के मालिक पार्षद पारस अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे है. उन्होंने पकड़ा गया सोना अपना बताया है. साथ ही पुलिस को खरीद-फरोख्त के कागज दिखाने का भरोसा दिलाया है.

Also Read: बरेली में बंदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा मतदान का दिन, डीएम ने जारी किया यह फरमान

आपको बता दें कि इससे एक दिन पूर्व बारादरी पुलिस ने एक बाइक पर 18.50 लाख रुपये का सोना बरामद किया था. बाइक सवार दीपक पाल कोई कागज नहीं दिखा सका. जिसके चलते पुलिस ने 18.50 लाख रुपये जब्त कर ट्रेजरी में जमा कर दिया है.

Also Read: UP Election 2022: बरेली में BJP-BSP प्रत्याशी समेत कई लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का केस, ये थी वजह

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel