26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

90 करोड़ से बने नेताजी बस टर्मिनल का नवीन पटनायक ने किया शुभारंभ, इन वालों को होगी सहूलियत

प्रोजेक्ट के लिए 65 करोड़ रुपये का शुरुआती बजट निर्धारित था, जिसे बाद में 19 करोड़ बढ़ाकर कुल 84 करोड़ कर दिया गया. परियोजना के निर्माण के लिए फरवरी और मार्च 2021 में प्रशासन द्वारा कई संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया था.

कटक के खाननगर में 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुप्रतीक्षित नेताजी बस टर्मिनल का उद्घाटन शनिवार शाम मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने बस टर्मिनल का जायजा लिया. नेताजी बस टर्मिनल से पहली यात्री बसें पुरी, नवरंगपुर और रायगड़ा के लिए चलेंगी. मुख्यमंत्री श्री पटनायक कटक के सनशाइन मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद बस टर्मिनल पहुंचे. इस अवसर पर मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वाईं, सांसद भर्तृहरि महताब, 5टी सचिव वीके पांडियन, जिला कलेक्टर भवानी शंकर चयनी, कटक महानगर निगम आयुक्त निखिल पवन कल्याण प्रमुख उपस्थित थे.

2021 में सीएम ने किया था शिलान्यास

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 23 जनवरी, 2021 को नेताजी की 125वीं जयंती पर परियोजना की आधारशिला रखी थी. प्रोजेक्ट के लिए 65 करोड़ रुपये का शुरुआती बजट निर्धारित था, जिसे बाद में 19 करोड़ बढ़ाकर कुल 84 करोड़ कर दिया गया. परियोजना के निर्माण के लिए फरवरी और मार्च 2021 में प्रशासन द्वारा कई संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया था. इनमें सीएमसी की सेंट्रल लाइब्रेरी, चारा बिक्री केंद्र, 24 क्वार्टर, नाइट शेल्टर, एमसीसी प्वाइंट, खाननगर गर्ल्स हाई स्कूल जैसी कई भवन भी शामिल थे. ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (ओबीसीसी) ने टर्मिनल के निर्माण का जिम्मा लिया था.

बीजेपी व हिंदूसेना के कार्यकर्ताओं ने सीएम को दिखाये काले झंडे

शनिवार शाम कटक शहर में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का विरोध किया गया. जब वे खाननगर में नेताजी बस टर्मिनल का उद्घाटन करने वाले थे, तो भाजपा युवा मोर्चा और हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री पटनायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाये. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. आंदोलनकारियों के मुताबिक, राज्य सरकार ने कटक की अनदेखी की है. स्थानीय युवाओं को नौकरी नहीं मिल पाती. आंदोलनकारियों से पुलिस की झड़प भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों को धरना स्थल से हिरासत में ले लिया.

ड्राइवरों को मिलेंगी सुविधाएं, 191 बसों के ठहराव की व्यवस्था

नेताजी बस टर्मिनल में ड्राइवरों और बस परिचारकों के लिए शौचालय, भोजन केंद्र, मिशन शक्ति कैफे और बस शेल्टर हैं. यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है. बस टर्मिनल पर लंबी दूरी की 52 रात्रिकालीन बसों की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा, 20 ‘मो बसें’ और कुल 191 बसों के ठहराव की सुविधा भी है. कटक मेट्रोपोलिटन कॉरपोरेशन पहले ही कह चुका है कि खाननगर रिंग रोड को छह लेन सड़क में बदलने के लिए जल्द ही काम शुरू किया जायेगा. हालांकि, यह काम इसी साल दिसंबर तक पूरा करने की योजना है.

Also Read: IRCTC Package For Odisha: सितंबर महीने में करें ओडिशा की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया ये टूर पैकेज
Also Read: 21 को नहीं, अब 22 को होगा ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, जानें क्यों बदली तारीख
Also Read: ओडिशा के सुंदरगढ़ में एक दिन में स्क्रब टाइफस के 30 मामले मिले, 162 लोग संक्रमित

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel