21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Goodbye Twitter Review: अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना की फिल्म देख लोग हुए इमोशनल, जानें मूवी का रिव्यू

विकास बहल ने 'गुडबाय' को डायरेक्ट किया है और इसमें अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, आशीष विद्यार्थी, और साहिल मेहता है. ट्विटर पर फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे है.

Goodbye Twitter Review: अमिताभ बच्चन और ‘पुष्पा’ फेम रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय (Goodbye) सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई. रश्मिका इस मूवी से बॉलीवुड में कदम रख रही है. एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन में कई कसर नहीं छोड़ी थी. अब बॉक्स ऑफिस पर मूवी जादू दिखा पाएगा या नहीं, ये आने वालों दिनों में पता चलेगा. फिल्म को लेकर ट्विटर पर रिव्यू आने लगे है.

‘गुडबाय’ का रिव्यू

विकास बहल ने ‘गुडबाय‘ को डायरेक्ट किया है और इसमें अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, आशीष विद्यार्थी, और साहिल मेहता है. ट्विटर पर फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, फिल्म गुडबाय का रिव्यू- एक भावनात्मक रोलर कोस्टर. एक अन्य यूजर ने लिखा, फिल्म देखकर मेरे आंसू नहीं रुके.

गुडबाय एक पारिवारिक मूवी है और रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर इसका काफी बज था. मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि पहले दिन मूवी 2-3 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. फिल्म का बजट 20 करोड़ है. वहीं, दर्शक इसे सिनेमाघरों में सिर्फ 150 रुपए में देख सकते है. मेकर्स ने टिकट का दाम 150 कर दिया है. अब देखना है कि सिनेमाघरों में भीड़ मूवी देखने के लिए जुटती है या नहीं.

Also Read: विजय देवरकोंडा संग किसिंग सीन पर ट्रोल हुई थी रश्मिका मंदाना? एक्ट्रेस ने इसपर तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

फिल्म निर्माता विकास बहल द्वारा निर्देशित गुडबाय के रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंदाना के लिए स्पेशल मैसेज भेजा था. बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों फोन पर बात करते दिख रहे है. एक्ट्रेस बताती है कि वो फिल्म रिलीज से पहले काफी नर्वस है. बिग बी उन्हें टेंशन नहीं लेने के लिए कहते है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना अगली बार बॉलीवुड फिल्म एनिमल में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी. वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म ऊंचाई में अनुपम खेर, बोमन ईरानी के साथ नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है. इसके अलावा वो केबीसी को लेकर भी बिजी चल रहे है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel