21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा-गया रेलखंड पर टला बड़ा हादसा, बंधुआ स्टेशन के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी, लोको पायलट समेत अन्य सुरक्षित

कोडरमा-गया रेलखंड पर आए दिन रेल हादसे हो रहे हैं. हालांकि इसमें कोई जान-माल का नुकसान तो नहीं हो रहा है, लेकिन आए दिन हो रहे हादसों से रेल व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है. सोमवार को हादसा कोडरमा-गया रेलखंड के बंधुआ रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. हालांकि सभी सुरक्षित हैं.

झुमरीतिलैया : कोडरमा-गया रेलखंड के बंधुआ रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ है. यहां खाली मालगाड़ी (बीओएक्सएन) का एक वैगन डिरेल हो गया़ हादसे की सूचना जैसे ही रेल कंट्रोल रूम को मिली, वैसे ही खलबली मच गयी. सूचना पर तत्काल राहत बचाव टीम को मौके पर भेजा गया़ इस हादसे की वजह से डाउन लाइन में रेल परिचालन करीब आधा घंटा बाधित रहा. इस दौरान गॉर्ड के रूप में अरविंद कुमार सागर, लोको पायलट विकास कुमार, सह लोको पायलट मिथुन कुमार तैनात थे. ये सभी सुरक्षित हैं.

मालगाड़ी बेपटरी होने से परिचालन बाधित

कोडरमा-गया रेलखंड पर आए दिन रेल हादसे हो रहे हैं. हालांकि इसमें कोई जान-माल का नुकसान तो नहीं हो रहा है, लेकिन आए दिन हो रहे हादसों से रेल व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है. सोमवार को हादसा कोडरमा-गया रेलखंड के बंधुआ रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. यहां खाली मालगाड़ी (बीओएक्सएन) का एक वैगन डिरेल हो गया. हादसे की सूचना जैसे ही रेल कंट्रोल रूम को मिली, वैसे ही खलबली मच गयी. सूचना पर तत्काल राहत बचाव टीम को मौके पर भेजा गया. इस हादसे की वजह से डाउन लाइन में रेल परिचालन करीब आधा घंटा बाधित रहा.

Also Read: मिशन रागी: आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को मिलेंगे रागी के पौष्टिक लड्डू, एनीमिया व कुपोषण की जंग में है रामबाण

लोको पायलट व गार्ड समेत अन्य सुरक्षित

बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर करीब 2:45 बजे धनबाद मुख्यालय से सूचना मिली कि बंधुआ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का एक वैगन डिरेल हो गया है. इस सूचना पर रेल अधिकारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित अन्य मौके पर पहुंचे. यहां देखा कि घटना फाटक संख्या 40 एटी पोल नंबर 456/28 ए पॉइन्ट नंबर पी 55 बी पर ब्रेक से 11वां नंबर का एक वैगन (एसडब्ल्यूआर-22151177844) पटरी से उतर कर पलट गया है और टेढ़ा होकर उत्तर दिशा में लटक गया है. राहत बचाव टीम ने लाइन को क्लियर कर डाउन में ट्रेनों का परिचालन दोपहर 3:15 बजे शुरू कराया. जिस मालगाड़ी की बोगी डिरेल हुई है, उसमें गॉर्ड के रूप में अरविंद कुमार सागर, लोको पायलट विकास कुमार, सह लोको पायलट मिथुन कुमार तैनात थे.

Also Read: झारखंड : पीएलएफआई के 3 नक्सली अरेस्ट, विस्फोटक सामग्री बरामद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel