21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur News: मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपी पुलिसकर्मी जगत नारायन सिंह और अक्षय मिश्रा गिरफ्तार

Gorakhpur News: मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपी दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. एसआईटी उनसे रामगढ़ताल थाने में पूछताछ कर रही है.

Gorakhpur News: गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायन सिंह (जेएन सिंह) और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे.

Undefined
Gorakhpur news: मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपी पुलिसकर्मी जगत नारायन सिंह और अक्षय मिश्रा गिरफ्तार 4

आरोपी पुलिसकर्मियों को पुलिस टीम ने रामगढ़ताल इलाके से गिरफ्तार किया है. गोरखपुर के एसएसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. फरार आरोपी पुलिसकर्मियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित हुआ था.

Also Read: Gorakhpur News: आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी, 25000 किलोग्राम लहन और 140 लीटर शराब बरामद
Undefined
Gorakhpur news: मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपी पुलिसकर्मी जगत नारायन सिंह और अक्षय मिश्रा गिरफ्तार 5

बता दें, कानपुर के रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस पिटाई में हत्या की विभागीय जांच में सभी आरोपी पुलिसकर्मी दोषी मिले हैं. पुलिसकर्मियों पर अनुशासनहीनता का आरोप भी लगे हैं. जांच में पता चला है कि सारे आरोपी पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने अधिकारियों के निर्देशों के पालन में लापरवाही भी की है. मनीष गुप्ता केस में एक वीडियो भी गुरुवार को सामने आया. वीडियो में दिखाई दिया कि मनीष का शरीर बेसुध पड़ा है. उसे पुलिस उठाकर ले जा रही है.

Also Read: Manish Gupta death case : मनीष गुप्ता की मौत मामले में NHRC ने गोरखपुर डीएम और एसएसपी के खिलाफ दर्ज की FIR

बता दें, 28 सितंबर को कृष्णा पैलेस थाना रामगढ़ताल अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 391/20202 धारा 302 भादवि बनाम जगत नारायण सिंह आदि 6 अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था. अभियोग पंजीकृत होने के बाद सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे.

इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह अमेठी के थाना मुसाफिर खाना के नारा का रहने वाला है. वहीं, अक्षय कुमार मिश्रा बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोट मंझरिया का रहने वाला है.

इनपुट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel