27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने पेश की मिसाल, वापस किया रुपयों और जेवरात से भरा बैग

Gorakhpur News: बैग मिलने के बाद दंपत्ति ने पुलिस का धन्यवाद किया. स्तुति सिंह के साथ उनके पति व दो बच्चियां भी थाने आई थीं. बैग मिल जाने से उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली.

Gorakhpur News: पुलिस का नाम आते ही लोगों के चेहरे पर एक डर बन जाता है, लेकिन गोरखपुर पुलिस ने एक ईमानदारी की मिसाल पेश की है. बलरामपुर से रामनवमी ड्यूटी करके आ रहे दो पुलिसकर्मियों को एक लावारिस बैग मिला था. उस बैग में दो लाख 17 हजार 557 रुपये, कुछ कागजात और जेवरात भी रखे हुए थे. पुलिसकर्मी उस बैग को लेकर थाने पहुंचे और उस बैग के मालिक का पता लगाकर उसे थाने बुलाया, जिसके बाद वह रुपयों और जेवरातों से भरा हुआ बैग उसके मालिक को सुपुर्द कर एक मिसाल पेश की, कि पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है.

चैत्र नवरात्रि पर गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाने में तैनात दारोगा प्रवीन कुमार कश्यप और सिकरीगंज थाने में तैनात दरोगा नितेश वर्मा की ड्यूटी बलरामपुर जिले के देवीपाटन मंदिर में लगी थी. दोनों दारोगा एक साथ ड्यूटी पूरी कर गुरुवार को अपने थाने पर आ रहे थे. रास्ते में रोड पर उन्हें एक गिरा हुआ बैग दिखाई दिया, जिसे उठाकर जब उन्होंने उसकी तलाशी ली, तो उसमें रुपये, कुछ कागजात व जेवरात मिले, जिसे लेकर दारोगा हरपुर बुदहट थाने पर पहुंचे. जब बैग में रखे रुपयों की गिनती की गई तो उसमें 2,17,457 रुपये एक लेडीज घड़ी ,आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड सहित कुछ जेवरात भी मिले.

Also Read: गोरखपुर DM के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान भ्रष्टाचार के मिले पुख्ता सबूत, घर छोड़कर कई आरोपी हुए फरार

बैग में तलाशी के बाद मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने बैंक के मालिक से संपर्क करने की कोशिश की. उस पर मिले मोबाइल नंबर पर पुलिसकर्मियों ने बात की तो पता चला कि वह बैग स्तुति सिंह पत्नी सुशील कुमार निवासी नेवादाकला जिला अंबेडकर नगर का है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाने पर बुलाया. उन्हें जो बैग मिला था, वह उसके मालिक को सौंप दिया.

Also Read: UP MLC Chunav Result: सीएम योगी के गढ़ में फिर खिला कमल, गोरखपुर-महराजगंज सीट पर BJP ने हासिल की जीत

बैग मिलने के बाद दंपत्ति ने पुलिस का धन्यवाद किया. स्तुति सिंह के साथ उनके पति व दो बच्चियां भी थाने आई थीं. बैग मिल जाने से उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली. बता दें, दोनों दारोगा अभी प्रशिक्षण ले रहे हैं और उन्हें यह बैग संत कबीर नगर जिले के कोतवाली इलाके के कांटे चौकी के पास नेशनल हाईवे पर गिरा मिला था.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel