22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: समाज सेविका को फेसबुक पर गोरखपुर का युवक भेज रहा अश्लील मैसेज, आईजी से शिकायत

बरेली की एक समाज सेविका को फेसबुक मैसेंजर पर गोरखपुर का एक युवक अश्लील मैसेज भेज रहा है. मामले की शिकायत आईजी से की गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की समाज सेविका से गोरखपुर का एक युवक फेसबुक मैसेंजर पर काफी दिनों से अश्लीलता कर रहा है. समाज सेविका ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद और अधिक अश्लीलता के मेसैज करने लगा. युवक की हरकतों से परेशान समाज सेविका ने आईजी से शिकायत की. आईजी ने बरेली पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

शहर के थाना सीबीगंज के एक गांव की युवती समाज सेविका का कार्य करती है. उसके फेसबुक पर सैकड़ों फेसबुक फ्रेंड (दोस्त) हैं. मगर, एक गोरखपुर का युवक समाज सेविका के फेसबुक मैसेंजर पर हर दिन अश्लीलता के मेसैज भेज रहा है. समाज सेविका ने बताया कि यह युवक फेसबुक पर दोस्त भी नहीं है, लेकिन इसके बाद भी अश्लील मैसेज भेज रहा है. उसका नाम महबूब अंसारी है. समाज सेविका ने फेसबुक मैसैंजर पर समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद वह व्हाट्सएप नम्बर मांगने लगा.

Also Read: UP Chunav 2022: वोटिंग के दौरान मतदाताओं को नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, बरेली में 364 बूथ को हरी झंडी

इस मामले में समाज सेविका ने आईजी जोन बरेली से बुधवार को शिकायत की है, जिसके चलते आईजी ने बरेली पुलिस को जांच कर आरोपी महबूब अंसारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही उसकी फेसबुक को भी खंगाला जा रहा है जिससे हकीकत सामने आ सके.

Also Read: Bareilly Crime News: बरेली में किसान की पीट-पीटकर हत्या, खेत में मिला लहूलुहान शव

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel