25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के मैनपुरी में सुहागरात के अगले ही दिन दूल्हे की करंट लगने से मौत, खुशियों के बीच घर में पसरा मातम

मैनपुरी जिले में सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की करंट लगने से मौत हो गई. जिस घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे, वहीं अब मातम पसरा हुआ है. दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन बेहोश हो गई और जब होश आया तो बस एक ही बात पूछने लगी मेरी क्या गलती थी ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ.

Agra : यूपी के मैनपुरी जिले में सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की करंट लगने से मौत हो गई. जिस घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे, वहीं अब मातम पसरा हुआ है. दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन बेहोश हो गई और जब होश आया तो बस एक ही बात पूछने लगी मेरी क्या गलती थी ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ. घटना की सूचना मिलते ही दुल्हन के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए.

दरअलस, थाना करहल क्षेत्र के नगला कंस गांव निवासी जनवेद के पुत्र सोनू 21 वर्ष की शादी किशनी थाना क्षेत्र के नगला सदा सौज गांव निवासी आरती के साथ तय हुई थी. 11 मई को किशनी के हनुमानगढ़ी स्थित एक मैरिज होम में धूमधाम से दोनों की शादी संपन्न हो गई और इसके बाद 12 मई को ससुराल वाले बहू को विदा कराकर घर ले गए. बहू के घर पर आने पर स्वागत सत्कार हुआ और घर में मंगल गीत गाए जाने लगे. आस पड़ोस की महिलाएं बहू को देखने के लिए घर में आने लगी पूरे घर में खुशी का माहौल था और रिश्तेदार भी मौजूद थे.

इनवर्टर का तार लगाने के दौरान लगा दूल्हे को करंट

सुहागरात के अगले दिन शनिवार को दूल्हा सोनू घर में मौजूद इनवर्टर का तार लगा रहा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. सोनू के बेहोश होने पर घरवाले उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए. जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया. सोनू के मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई.

शादी वाले जिस घर में खुशियां मनाई जा रही थी मंगल गीत गाए जा रहे थे उसी घर में पलक झपकते ही मातम पसर गया. पोस्टमार्टम के बाद सोनू के शव को गांव लाया गया और रविवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. सोनू की पत्नी आरती रोते हुए बस एक ही बात कह रही है. मेरी क्या गलती थी ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ अभी तो हमने सही से बात भी नहीं की थी.

रिपोर्ट- राघवेंद्र, आगरा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel