22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की 21 और उम्मीदवारों की 10वीं सूची, अब तक 139 प्रत्याशी घोषित

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर शनिवार को आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तारीखों की घोषणा होने के साथ ही प्रमुख सियासी दलों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है. पार्टी की ओर से आज जारी की गई इस सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

‘आप’ ने अब तक की कुल 139 उम्मीदवारों की घोषणा

इसी के साथ आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक कुल 139 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है. AAP गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी इस कारण जल्द से जल्द उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. ताकि, उन्हें जनता के बीच जाने का पर्याप्त अवसर मिल सके.


जानिए किन्हें बनाया गया उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी की गई अपनी 21 उम्मीदवारों की सूची में वाव से डॉ भीम पटेल, विरमगाम से कुवरजी ठाकोर, ठक्करबापा नगर से संजय मोरी, बापूनगर से राजेश भाई दीक्षित और दास्करोई विधानसभा से किरण पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में गढ़वी के नाम की घोषणा की.

गुजरात में बदलाव लाएगी AAP

बताते चलें कि आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव के मद्देनजर जल्द से जल्द उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने की योजना पर काम कर रही है. पार्टी ने एक दिन पहले ही गुजरात में AAP के सीएम पद के चेहरे की घोषणा की है. पार्टी के गुजरात ट्विटर हैंडिल पर कहा गया है, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी की 10वीं सूची में जगह पाने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं! बदलाव की जरूरत है! गुजरात में AAP लाएगी बदलाव.

Also Read: Gujarat Election 2022: जानिए कौन है इसुदान गढ़वी ? जिन्हें AAP ने गुजरात में बनाया सीएम फेस

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel