23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gujarat-Himachal Election Result: भूपेंद्र पटेल आगे, जयराम ठाकुर जीते, जानें किस सीट से कौन आगे-कौन पीछे

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर यानी आज सबके सामने आ जाएंगे. सुबह 8:00 बजे काउंटिंग शुरू हो गयी है. हिमाचल में जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं गुजरात में बीजेपी की जीत तय है.

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शाम तक यह साफ हो जाएगा कि दोनों राज्यों में अगले पांच साल तक किसी सरकार चलेगी. हिमाचल की बात करें तो यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस 35 सीटों के साथ आगे बढ़ रहा है, वहीं भाजपा 30 और अन्य 03 सीट पर संतोष कर रही है. हिमाचल के सीएम और बीजेपी के उम्मीदवार जयराम ठाकुर सराज विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने की तरफ तेजी बढ़ रहे हैं. बता दें कि जयराम ठाकुर लगातार पांच बार विधायक विधायक रह चुके हैं.

हिमाचल के बड़े चेहरे

हिमाचल प्रदेश के हाई-प्रोफाइल सीट की बात करें तो यहां सेराज से जयराम ठाकुर आगे चल रहे हैं. वहीं शिमला शहरी से संजय सूद पीछे चल रहे है. हरौली से मुकेश अग्निहोत्री आगे चल रहे है. नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू आगे चल रहे है. वहीं फतेहपुर से राजन सुशांत पीछे चल रहे है.

गुजरात के बड़े चेहरे भूपेंद्र पटेल

गुजरात में बीजेपी की जीत लगभग तय नजर आ रही है. अब तक के आये रुझानों में भाजपा 152 सीट पर अपना दबदबा बनाये हुए है. वहीं कांग्रेस महज 19 सीट पर संतोष कर रही है. बड़े चेहरे की बात करें तो गुजरात में घाटलोदिया सीट पर भूपेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं. रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा आगे चल रही है. वीरमगाम विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भारवाड़ लाखाभाई पीछे हैं. खंभालिया से आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री पद का चेहरा इसुदान गढ़वी पीछे हो गये हैं. इधर आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री पद का चेहरा इसुदान गढ़वी पीछे चल रहे है.

Undefined
Gujarat-himachal election result: भूपेंद्र पटेल आगे, जयराम ठाकुर जीते, जानें किस सीट से कौन आगे-कौन पीछे 3
Also Read: Himachal Election Result 2022: छठी बार CM जयराम ठाकुर ने जीता चुनाव, 20 हजार से अधिक वोटों का अंतर संबित पात्रा ने कही ये बात

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मोदी जी के माध्यम से ही विकास आया है. उन्होंने पीएम का मतलब बताया और कहा कि पी का मतलब पसीना जबकि एम का मतलब मेहनत होता है. इस बीच आपको बता दें कि पीएम मोदी शाम को पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबांधित करेंगे.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel