22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: धनबाद में दो दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी शुरू, मन मोह रहीं कलाकारों की कलाकृतियां

धनबाद के सिंदरी में लगी हस्तशिल्प प्रदर्शनी में बांस शिल्पकला, डोकरा शिल्प, शोलापीठ, काथा कशीदाकारी, फिश स्केल, जूट शिल्प, जादोपटिया चित्रकारी, मधुबनी चित्रकला, कलात्मक वस्त्र निर्माण व सोहराय चित्रकला की प्रदर्शनी लगायी गयी है.

सिंदरी. भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प सहायक निदेशक भुवन भास्कर के नेतृत्व में विद्यापति परिषद सिंदरी में दो दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी शुरू हो गयी. प्रदर्शनी दो दिनों तक रात आठ बजे तक लगेगी. डीएवी के प्राचार्य आशुतोष कुमार व बच्चों ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया. मौके पर एमएसएमइ सहायक निदेशक दीपक कुमार ने कहा कि हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार कई योजनाएं चला रही है. बैंकों से लोन की सुविधा भी दी जा रही है. हमारा विभाग भी सहयोग कर रहा है.

हस्तशिल्प प्रदर्शनी में कलाकारों की दिख रही प्रतिभा

हस्तशिल्प प्रदर्शनी में बांस शिल्पकला, डोकरा शिल्प, शोलापीठ, काथा कशीदाकारी, फिश स्केल, जूट शिल्प, जादोपटिया चित्रकारी, मधुबनी चित्रकला, कलात्मक वस्त्र निर्माण व सोहराय चित्रकला की प्रदर्शनी लगायी गयी है. बर्दमान के आशीष मालाकार ने कहा कि शोलापीठ शिल्पकला से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी के चित्र बनाकर प्रदर्शित किया है. नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त पुष्पा भगत ने बताया कि फिश स्केल शिल्पकला से रेहू व कतला मछली के छाल से भगवान बुद्ध व रवींद्र नाथ टैगोर के चित्र से कई कलाकृतियां बनायी है.

Also Read: ग्लाइडर दुर्घटना: नागर विमानन विभाग की टीम ने टेक्निकल टीम को दिये दिशा-निर्देश, पसरा अंधेरा, मुआवजे की मांग

अपनी-अपनी कलाकृतियां प्रदर्शित कर रहे कलाकार

हजारीबाग से आयी रेणु कुमारी ने कहा कि तीन वर्षों से झारक्राफ्ट शिल्पकला का प्रदर्शन कर रहे हैं. बांस से कारीगरी करते हैं. बंगाल के बोलपुर शांति निकेतन से आये गोरंगो दास ने बताया कि जूट शिल्प कला से पिछले सात वर्षों से विभिन्न डिजाइन व हस्तशिल्प का उपयोग कर स्वामी विवेकानंद व रामकृष्ण परमहंस की कलाकृतियां प्रदर्शित की है. मौके पर एमएसएमइ के इन्वेस्टीगेटर सुजीत कुमार, ट्रेनी ऑफिसर विकास कुमार, रवि कुमार, डीएवी के प्राचार्य आशुतोष कुमार, नेहरू युवा केंद्र के रवि कुमार आदि थे.

Also Read: गिरिडीह व धनबाद में 4 जगहों पर आयकर सर्वे शुरू, सौरभ हार्डकोक व पाटलिपुत्र अस्पताल में तीसरे दिन भी सर्वे जारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel