27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hariyali Teej Ki Aarti: हरियाली तीज व्रत की पूजा के बाद जरुर पढ़ें ये आरती, नहीं तो आपकी पूजा मानी जाएगी अधूरी

Hariyali Teej Ki Aarti: हरियाली तीज व्रत में महिलाएं सोलह शृंगार करके शिव और पार्वती की पूजा करती हैं. पूजा करने के बाद माता पार्वती की आरती जरुर करनी चाहिए. मान्यता है कि बिना आरती किए पूजा अधूरी रह जाएगी.

Hariyali Teej Ki Aarti: आज हरियाली तीज का व्रत है. हरियाली तीज का व्रत महिलाओं के लिए खास होता है. इस दिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती है. हरियाली तीज व्रत में महिलाएं सोलह शृंगार करके शिव और पार्वती की पूजा करती हैं. मान्यता है कि इससे उनके पति की आयु में वृद्धि होती हैं. वहीं जो कुंवारी कन्याएं यह व्रत रखती हैं, उनके विवाह में आने वाली सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव का पूजन करने के बाद ध्यान रखें की माता पार्वती की आरती जरुर करें. यहां से पढ़ें हरियाली तीज व्रत की आरती…

हरियाली तीज की पूजा सामग्री

भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की मूर्ति, एक चौकी, सोलह श्रृंगार की वस्तुएं, हरी साड़ी, एक चुनरी, वस्त्र, लाल फूल, दूर्वा, हल्दी, कुमकुम, जनेऊ, अक्षत्, कलश, घी, सिंदूर, बेलपत्र, भांग, धतूरा, पान, सुपारी, गंगाजल, दही, शहद, चंदन, फूल, माला, मिठाई, धूप, दीप, गंध आदि.

हरियाली तीज पूजा के लिए भोग

पूजा के दौरान आप माता पार्वती, शिवजी और गणेश जी को सूजी हलवा, शहद, खीर, घेवर, गुड़ की मिठाई आदि में से कोई भी भोग लगा सकते हैं.

Also Read: हरियाली तीज पर सुहागिनें करें ये उपाय, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति
Hariyali Teej Ki Aarti: माता पार्वती जी की आरती

जय पार्वती माता जय पार्वती माता। ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल कदा दाता।।

जय पार्वती माता जय पार्वती माता। अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता।।

जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुणगु गाता। जय पार्वती माता जय पार्वती माता।।

सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा। देव वधुजहं गावत नृत्य कर ताथा।।

जय पार्वती माता जय पार्वती माता।। सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता।।

हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता। जय पार्वती माता जय पार्वती माता।।

शुम्भ निशुम्भ विदारेहेमांचल स्याता। सहस भुजा तनुधरिके चक्र लियो हाथा।।

जय पार्वती माता जय पार्वती माता। सृष्ट‍ि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता।।

नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता। जय पार्वती माता जय पार्वती माता।।

देवन अरज करत हम चित को लाता। गावत दे दे ताली मन मेंरंगराता।।

जय पार्वती माता जय पार्वती माता। श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता।।

सदा सुखी रहता सुख संपति पाता। जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता।।

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel